Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर घमासान तेज हो गया है. सभी राजनीतिक दल किसी न किसी तरह सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं. बात अगर उत्तरप्रदेश की करें तो यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच ही नजर आ रहा है. बीजेपी जहां सूबे में सत्ताधारी पार्टी है और मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरी है तो वहीं समाजवादी पार्टी योगी सरकार के खिलाफ बनी एंटी इंकम्बेंसी, किसान आंदोलन, महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटी है. यही नहीं समाजवादी पार्टी की इस मुहिम को मजबूती देने के लिए अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी यूपी चुनाव के सियासी रण में कूद चुकी हैं. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज लखनऊ में एक संयुक्त प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बीजेपी सरकार उनकी नकल करती है, नकल करो अच्छा चीज नकल करो. मर्डर मत करो, नोटबंदी मत करो, एनआरसी मत करो, बंटवारा मत करो.’
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार शाम लखनऊ पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वागत किया. आपको बता दें कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ये पहले ही एलान कर दिया था कि वह यूपी चुनाव में अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार करेगी. इसी कड़ी में आज ममत बनर्जी और अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यलय से संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने अपने संबोधन की शुरुआत में अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि, ‘आपने जया बच्चन जी एवं किरणमय नंदा जी को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूँ.’
यह भी पढ़े: भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, खेला लव जिहाद का दांव तो किया मुफ्त बिजली, स्कूटी और सिलेंडर वादा
मंच से TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दिवंगत लता मंगेश्कर को उनका चर्चित गाना गए श्रद्धांजलि अर्पित की. बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘उत्तरप्रदेश में एनकाउंटर के नाम पर एनआरसी के टाइम कितने लोगों को मारा गया ये सब हमने देखा. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और अगर यहां से भाजपा गई तो वह पूरे देश से चली जाएगी इसलिए भाजपा को उप्र में हराना जरूरी है. उत्तरप्रदेश की लड़ाई इज्जत की लड़ाई है, यूपी में यदि अखिलेश जीत जाएंगे और वेस्ट यूपी में जनता दिशा दिखाएगी तो फिर पूरा यूपी आपको फॉलो करेगा.’ इस दौरान ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा.
ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘जब कोविड के दौरान यूपी में लोग मर रहे थे, तब यूपी में योगी जी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगें, जिन लोगों की लाशें आपने गंगा में बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो. योगी जी मैं आपसे कहना चाहूंगा कि नकल करो अच्छी बात है कि नकल करो, लेकिन मर्डर तो मत करो, नोटबंदी तो मत करो, एनआरसी तो मत करो, बंटवारा तो मत करो. मैं प्रदेश की जनता से कहना चाहता हूँ कि, अगर योगी जी आ जाएगा तो आपको पूरा का पूरा खा जाएगा.’ इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया. मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है और वह जनता का रुपया है.‘
यह भी पढ़े: कांग्रेस न होती तो इमरजेंसी का कलंक ना होता- PM मोदी ने चुन-चुनकर राहुल और कांग्रेस पर बोला हमला
ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है. शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया. बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना किया था आज बीजेपी उससे खेल रही है.’ ममता ने आगे कहा कि, ‘यूपी में सरेआम गुंडागर्दी चल रही है. बहुत शर्म की बात है कि मेरे किसान आंदोलन कर रहे थे और भाजपा मिनिस्टर के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनको कुचल दिया. जो बहुत ही शर्मनाक है. इसके लिए आप माफी तो मांगिए. भाजपा से मेरी व्यक्तिगत नहीं विचारधारा की लड़ाई है.’ ममता ने कहा कि, ‘बहुत सारे फूल लेकर एक माला बनाई जाती है. परिवार में सिर्फ एक ही आदमी नहीं रहता है. पिताजी रहते हैं, भाई रहते हैं, बहने रहती हैं, चाचा रहते हैं, चाची रहती हैं सबको साथ लेकर चलना चाहिए.’ इस दौरान ममता बनर्जी ने मंच से बंगाल चुनाव की तर्ज पर जनता के बीच फुटबॉल फेंक ‘खेला होबे‘ की बात भी कही.
ममता बनर्जी के संबोधन से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आज समाजवादी पार्टी के लिए बहुत गर्व की बात है. पूरे प्रदेश की तरफ से मैं आदरणीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत करता हूं. ममता बनर्जी ने सत्यमेव जयते का उदाहरण पेश किया और सभी संप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया. जो ऐतिहासिक लड़ाई आपने बंगाल में लड़ी मैं आपके साथ-साथ बंगाल की जनता को भी धन्यवाद देता हूं. हमारी गंगा जमुनी तहजीब है उसको भी बंगाल की जनता ने आगे बढ़ाने का काम किया.’