Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घमासान तेज हो गया है. बुधवार शाम 5 बजे तक चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर कुल 57.45% मतदान हुआ है. इस दौरान लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ है. 27 फरवरी को प्रदेश में 5वें चरण के लिए मतदान होना है ऐसे में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘डबल इंजन की सरकार में अगर कोई चीज डबल हुई है तो भ्रष्टाचार और महंगाई. इस बार जनता इनकी झूठ की पटरी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.’
दस मार्च को निकल जायेगी बाबा मुख्यमंत्री की भाप- अखिलेश
27 फरवरी को पांचवे चरण के मतदान के तहत सूबे के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों का पूरा फोकस फिलहाल इन सभी 12 जिलों पर केंद्रित है. इसी कड़ी में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘इस विशाल जनसमूह को देख कर मैं दावे से कह सकता हूं कि यहां की सभी विधानसभा सीटें समाजवादी पार्टी जीत रही है.’ सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘हमारे बाबा मुख्यमंत्री हर बार गर्मी निकालने की बात करते हैं लेकिन देखना जैसे काका (तीन काले कानून) चले गए उसी तरह 10 मार्च को बाबा मुख्यमंत्री भी चले जाएंगे. दस मार्च को बाबा मुख्यमंत्री की भाप निकल जाएगी.’
यह भी पढ़े: बेटियों की दिक्कतों पर पहले की सरकारों ने मूँद रखी थी आँखे, छेड़ते थे मनचले, लेकिन अब…- PM मोदी
डबल इंजन की सरकार में हुआ डबल भ्रष्टाचार- अखिलेश
चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा के डबल इंजन सरकार में अगर कोई चीज डबल हुए है तो वो महंगाई व भ्रष्टाचार डबल हुआ है. इस सरकार में किसान, नौजवान, महिलाओं, गरीबों, मजदूरों व मजलूमों को सिर्फ लाठियां मिली हैं. इस बार जनता इनकी झूठ की पटरी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.’ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आज हवा काफी तेज चल रही है क्योंकि आज चौथे चरण का चुनाव है. पड़ोसी जिले में कोई आये थे. अगर वह श्रावस्ती बहराइच के इस जनसैलाब को देख लेते तो अचरज में पड़ जाते.’
बाबा मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर है सांड, लेकिन उसे सांड मत कहना, वर्ना… अखिलेश
अखिलेश यादव ने खुले सांडों का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘वह किसानों की जो आय दो गुनी करने का वादा करते थे उन्होंने ही किसानों को लूट लिया. आज किसानों को खेतों में तार लगाना पड़ रहा है. लेकिन बाबा मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर सांड है. इसको सांड मत कहना वरना बाबा मुख्यमंत्री लोगों की चर्बी निकाल देंगे.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘पहले चरण से आज चौथे चरण तक बीजेपी के सभी कार्यकर्ता सुन्न पड़ गये हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि इस बार बड़ा बदलाव होने वाला है. अब तो बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों से झंडे उतर गए उनके घरों से झंडे उतर गए. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी द्वारा अखिलेश यादव पर दिए गए बयान कि, ‘बाबा तो 12 बजे उठते हैं’ पर पलटवार किया.
यह भी पढ़े: स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार को समर्पित बजट पेश कर CM गहलोत ने प्रदेश के हर वर्ग को किया खुश
हमने भी रखनी शुरू कर दी बाबा मुख्यमंत्री पर नजर- अखिलेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नजर रखने की बात कहते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अब हमने भी उन पर नजर रखना शुरू कर दिया है. अब उनके घर से कभी-कभी धुंए उठते हैं, कुछ पुताई करने वालों से हमने पूछा कि कहां जा रहे हो तो लोगों ने कहा दीवारों पर धब्बे जो लगे हैं उनकी पुताई करने जा रहे हैं.‘ इस दौरान अखिलेश यादव ने सपा के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश के किसानों को सिचाईं हेतु 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. छात्राओं को बस की यात्रा मुफ्त दी जायेगी और इंटर पास होने पर उन्हें 36 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. वहीं सत्ता में आने पर शहरी क्षेत्र के गरीबों को दस रुपये में समाजवादी थाली भोजन देंगे.