जनाक्रोश रैली के समापन पर वागड़ में गहलोत सरकार पर जमकर बरसे पूनियां, राहुल से किया 17वां सवाल

प्रदेशभर के धुंआधार दौरे पर निकले सतीश पूनियां ने अजमेर, हाडौती के बाद तीन दिन तक वागड़ में गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली को किया लीड, कहा- कांग्रेस से केवल राजस्थान प्रदेश ही दुखी नहीं है बल्कि खुद महात्मा गांधी भी हैं दुखी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है पर्यटन का हिस्सा, इसलिए इनकी यात्रा में सभी कूदते-नाचते गाते हैं...

वागड़ में पूनियां की दहाड़
वागड़ में पूनियां की दहाड़

Satish Poonia on Gehlot Govt & Rahul Gandhi. एक साल से भी कम समय में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी द्वारा गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में 18 दिनों से जारी जनाक्रोश यात्रा भबअब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जारी पार्टी की जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले लगभग 20 दिनों से लगातार प्रदेशभर के धुंआधार दौरे पर हैं. इसी कड़ी में अजमेर, हाडौती के बाद वागड़ पहुंचे सतीश पूनियां ने अपने वागड़ दौरे के तीसरे दिन पहले कुशलगढ़ और फिर बांसवाड़ा में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया और प्रदेश की गहलोत सरकार के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधा. हालांकि राहुल की यात्रा 16दिन में ही राजस्थान की सीमा से निकल कर हरियाणा में पहुंच चुकी है लेकिन पूनियां ने अपने 18 सवाल पूछने की घोषणा के क्रम में बीते रोज बुधवार को 17वां सवाल सवाल भी राहुल गांधी पर दागा.

बुधवार को बांसवाड़ा के गांधी मूर्ति सभास्थल पर हुई जनाक्रोश महासभा के दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस से केवल राजस्थान प्रदेश ही दुखी नहीं है बल्कि खुद महात्मा गांधी भी दुखी हैं. गांधीजी रघुपति राघव राजा राम गाते थे और आज की कांग्रेस को राम के नाम से ही परहेज है. गांधीजी भारत माता के उपासक थे, जबकि कांग्रेस को इस नारे से ही तकलीफ है. आपको बता दें बुधवार को इससे पहले सतीश पूनिया ने बांसवाड़ा के ही कुशलगढ़ में भी जनाक्रोश महासभा को संबोधित किया था. पूनियां ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में ये उनका तीसरा दिन है.

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जोरदार तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जनाक्रोश के मंच से कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर्यटन का हिस्सा है, इसलिए इनकी यात्रा में सभी कूदते-नाचते गाते हैं. पूनियां ने कहा कि पिछले दिनों जोधपुर में शादी में गैस धमाके हुए और 32 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और CM अशोक गहलोत की मौजूदगी में सिंगर सुनिधि चौहान के चुरा लिया रे दिल चुरा लिया गाने पर सब डांस कर रहे थे. लेकिन, ये तय है कि राहुल गांधी की यात्रा न तो कांग्रेस का भला कर पा रही है और न ही देश का.

यह भी पढ़ें: राहुल के जूतों के फीते जितेंद्र सिंह ने बांधे- BJP के झूठे दावे पर कांग्रेस नेताओं ने दी चेतावनी, की माफी की मांग

आगे अपने सम्बोधन में सतीश पूनियां ने कहा कि जनाक्रोश रैली के समापन पर उनके शामिल होने का उद्देश्य यही है कि राजस्थान की जनता दुख से सुखी हो जाए. बांसवाड़ा के बारे में उन्होंने कहा, यहां के जनजाति के साथ कांग्रेस ने भेदभाव किया है. वर्ष 2023 के चुनाव में भाजपा की जीत के साथ यहां के लोगों काे न्याय मिलेगा, जनता के साथ न्याय होगा, जनजाति के साथ न्याय होगा और पूरी 36 कोम के साथ न्याय होगा. पूनियां ने कहा कि वो पूरे राजस्थान की खुशहाली के लिए बांसवाड़ा आए हैं.

यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार गिराने के लिए कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हुई बहस, कमलनाथ की अनुपस्थिति चर्चा में

यहां आपको बता दें कि पहले 18 दिन चलने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने 16 दिन में ही राजसरहं8का सफर पूरा कर लिया और बीते रोज बुधवार को अलवर जिले से हरियाणा प्रदेश में प्रवेश कर गई है. लेकिन राहुल गांधी के राजस्थान आने पर 18 दिन तक डेली एक सवाल पूछने की अपनी घोषणा के तहत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को राहुल गांधी से अपना 17वां सवाल किया. पूनियां ने कुशलगढ़ में जन आक्रोश सभा के दौरान पूछा कि नॉन टीएसपी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उनके क्षेत्रों में तबादला कब होगा? इससे खाली होने वाले पदों पर जनजाति के नौजवानों की भर्ती कब होगी? यही नहीं सतीश पूनियां ने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मुख्यमंत्री की मौजूदगी में झूठ बोलते हैं. वह कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी नॉन टीएसपी एरिया के लोगों का तबादला उनके क्षेत्र में करेगी और जो सीटें खाली होंगी उन सीटों को टीएसपी नौजवानों से भरी जाएगी. राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि नॉन टीएसपी के लोगों का तबादला कब होगा? जो सीटें खाली होंगी उन सीटों पर शिक्षकों के लिए टीएसपी के नौजवानों की भर्ती कब होगी?

Leave a Reply