पॉलिटॉक्स न्यूज/यूपी. बांदा के मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग कर्मियों ने पिछले चार महीने का बकाया वेतन और कोरोना संक्रमण की विशेष ड्यूटी में मेडिकल सुरक्षा किट दिए जाने की मांग की तो उन्हें नौकरी से निकालने का नोटिस जारी कर दिया गया. उनकी मांग को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उनका दुख सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए योगी सरकार को घेरा. साथ ही मेडिकल स्टॉफ को सुरक्षा किट न देकर वेतन काटने को अन्याय बताते हुए यूपी सरकार से मेडिकल कर्मियों की मांगें मानने की अपील की, इस तरह प्रियंका के मामला उठाने के बाद प्रशासन नींद से जागा और समझाइश कर सभी को बहाल किया.
दरअसल, बांदा के एक मेडिकल कॉलेज में 26 आउट सोर्सिंगकर्मी चार माह का वेतन न मिलने, वेतन में बिना सूचना कटौती करने व कोरोना संक्रमण की विशेष ड्यूटी में मेडिकल सुरक्षा किट न मिलने की मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर बैठ गए. तीन दिन बाद भी घरने से न उठने पर शुक्रवार को सेवाप्रदाता कंपनी की ओर से 26 लोगों के हाथ में सेवाएं समाप्त करने का नोटिस थमा दिया गया. इसके बाद हड़ताल कर रहे आउट सोर्सिंग कर्मियों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा को बयां किया थ़ा.
इसके तुरंत बाद शनिवार को वीडियो को संज्ञान में लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन आउट सोर्सिंग मेडिकल स्टाफ के पक्ष में उतर आईं और अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कर्मियों का एक वीडियो शेयर किया और योगी सरकार से उनकी बातें सुनने और मांगे मानने की अपील की.
इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है।
यूपी सरकार से मैं अपील करती हूँ कि..1/2 pic.twitter.com/hjpR78sacT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2020
वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने कैप्शन में लिखा, ‘इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है, वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं. बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है. यूपी सरकार से मैं अपील करती हूं कि ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है.’
ऐसे में कैसे खत्म होगा लॉकडाउन? पिछले 24 घंटों में 601 नए कोरोना मरीज, जमातियों ने बढ़ाई परेशानी
प्रियंका के हस्तक्षेप करने के बाद अधिकारी धरना कर रहे कर्मियों के पास पहुंचे और समझाइश कर धरना समाप्त कराया. इसी क्रम में आउट सोर्सिंग कर्मियों की जिला अध्यक्ष रमा अवस्थी व प्रदेश संगठन मंत्री अर्चना द्विवेदी आदि ने बताया कि एडीएम संतोष बहादुर व आउट सोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों के समझाने पर धरना स्थगित कर दिया गया है. कंपनी के अधिकारी ने वेतन बढ़ाने की बात भी कही है, इसलिए वे दोबारा काम करने को तैयार हैं. वे इसी संबंध में प्राचार्य से मिलने भी गए थे. प्राचार्य डा. मुकेश यादव ने बताया कि आउट सोर्सिंग एजेंसी से इस बारे में बात की जाएगी. अगर कोई काम करना चाहता है तो उनकी ओर से कोई मनाही नहीं है.