57 दिन से जारी सियासी खींचतान के बीच गहलोत और पायलट फिर एक मंच पर, ये बनेगी रणनीति

बीती 25 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस में मचे सियासी बवाल के करीब 57 दिन गुजर जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शायद ही किसी मंच पर एक साथ दिखाई दिए हों, लेकिन कल यानी बुधवार 23 नवंबर को दोनों सियासी दिग्गज एक साथ कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय में बैठकर दिखाई देंगे रणनीति बनाते हुए, माकन नहीं आए तो 10 दिन में मिलेगा नया प्रभारी

गहलोत और पायलट फिर एक मंच पर
गहलोत और पायलट फिर एक मंच पर

Ashok Gehlot & Sachin Pilot. राजस्थान कांग्रेस में लम्बे समय से चली आ रही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की अदावत अब जगजाहिर है. यही नहीं हाल ही में बीती 25 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस में मचे सियासी बवाल के करीब 57 दिन गुजर जाने के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शायद ही किसी मंच पर एक साथ दिखाई दिए हों. लेकिन कल यानी बुधवार 23 नवंबर को दोनों सियासी दिग्गज एक साथ कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय में बैठकर रणनीति बनाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई गई 14 कमेटियों के अध्यक्षों और 18 प्रमुख नेताओं की 32 सदस्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी की 23 नवंबर को बैठक होने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों मौजूद रहेंगे. इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर स्ट्रेटजी तैयार होगी.

आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर दोनों दिग्गज़ों सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही रस्साकशी किसी से छिपी नहीं है. जिस तरह से सचिन पायलट ने बीती 25 सितंबर को हुए बवाल को लेकर महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ पर कार्रवाई के साथ ही पीएम मोदी द्वारा की गई तारीफ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी कटाक्ष किए थे, दोनों की दूरियां साफ तौर पर दिखाई दीं. इसके साथ भले ही गुजरात और हिमाचल में दोनों नेताओं ने अलग-अलग रहकर काम संभाल लिया हो. दोनों नेता हिमाचल प्रदेश और गुजरात में स्टार प्रचारक और पर्यवेक्षक के तौर पर प्रचार करते दिखे, लेकिन इन दोनों राज्यों में भी दोनों नेता एक साथ दिखाई नहीं दिए, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जो 3 से 6 दिसंबर के बीच राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है, उसमें भी अगर दोनों नेता एक साथ दिखाई नहीं दिए तो फिर इस यात्रा में अड़चन आ सकती है.

यह भी पढ़ें: राजेन्द्र गुढ़ा ने किया एक डायरी का खुलासा, जिससे मच सकता था गहलोत सरकार में सियासी बवाल

यहां आपको बता दें कि अब तक राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, उनमें राजस्थान वह पहला राज्य होगा जहां कांग्रेस की ही सरकार है. ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रमुख नेताओं की दूरियां इस यात्रा में राजनीतिक पारा और गर्म कर सकती है. ऐसे में कल होने वाली बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत भंवर जितेंद्र, हरीश चौधरी, रघुवीर मीणा समेत 32 प्रमुख नेता शामिल होंगे. कांग्रेस की ओर से बनाई गई 14 कमेटियों में से 13 कमेटियों का जिम्मा मंत्रियों को दिया गया है. ऐसे में 13 मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, जिन नेताओं को इस बैठक में शामिल होना है उसमें प्रभारी अजय माकन को भी बुधवार 23 नवंबर को होने वाली बैठक में शामिल होने जयपुर आना है. लेकिन अब तक उनके आने पर संशय बना हुआ है और संभव है कि जिस तरह से उन्होंने 25 सितंबर की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस आलाकमान से राजस्थान प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्ति चाही थी, ऐसे में अजय माकन किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनेंगे.

यह भी पढ़ें: पायलट को मुख्यमंत्री बनाकर साथ लाएं तो करेंगे राहुल गांधी का स्वागत, अन्यथा…- बैंसला का बड़ा बयान

गौरतलब है कि राजस्थान के प्रभारी अजय माकन अगर राजस्थान कि जिम्मेदारी संभालने के लिए इंकार करते हैं तो संभव है कि अगले 10 दिन में प्रदेश कांग्रेस को नया प्रभारी मिल जाएगा. क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान 3 से 6 दिसंबर तक राजस्थान मे प्रवेश करेगी. वहीं, अब तक हर राज्य में यात्रा के समय प्रभारी भी मौजूद रहे हैं. ऐसे में सम्भावना है कि अगर बुधवार को अजय माकन जयपुर में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक मे शामिल नहीं होते हैं तो भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले राजस्थान कांग्रेस को नया प्रभारी मिल सकता है. अब प्रभारी के तौर पर यह जिम्मेदारी स्थाई मिलती है या अस्थाई रूप से संगठन के गठन तक राजस्थान को अस्थाई प्रभारी दे दिया जाए

Leave a Reply