अरविंद केजरीवाल ने खोली महागठबंधन की पोल पट्टी, कुनमुना उठा कांग्रेस कुनबा

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर किया ऐसा तीखा वार कि वो हो गयी चारों खाने चित, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने की केजरीवाल की ​खिंचाई

arvind kerjiwal vs rahul gandhi
arvind kerjiwal vs rahul gandhi

राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय और राज्यीय लेवल पर टक्कर देने के लिए प्रयासरत है. राहुल गांधी भी इंडिया गठबंधन को मजबूती देने और बीजेपी की चहूं ओर से घेराबंदी करने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों से गठजोड़ करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. लेकिन महागठबंधन से अलग हो चुकी एक ऐसी पार्टी भी है जो कांग्रेस के स्वर्णीम स्वपन को तोड़ने की कोशिश कर रही है.  गुजरात से लेकर हरियाणा और राजस्थान से लेकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हुए विधानसभा चुनावों में ऐसा देखने को मिल चुका है. यह पार्टी है आम आदमी पार्टी, जो कांग्रेस के हर मंसूबे पर पानी फेरती दिख रही है. ऐसा ही कुछ अब बिहार में भी देखने को मिल सकता है. इसी कड़ी में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की ऐसी पोल खोली है कि पूरा कांग्रेस कुनबा तिलमिला गया है.

एक तरफ राहुल गांधी इन दिनों बिहार में इंडिया गठबंधन के बैनर तले वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की अहम सहयोगी आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ऐसी बात कह दी, जिससे . कपिल सिब्बल से लेकर उदित राज तक कांग्रेस के बड़े नेता नाराज हो उठे हैं. दिल्‍ली के पूर्व सीएम ने नेशनल हेराल्ड का मामला उठाते हुए इसमें गिरफ्तारी का जिक्र कर दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में फिर बड़े भाई की भूमिका में जदयू, बीजेपी से ज्यादा सीटों पर उतारने की तैयारी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों, निगम पार्षदों और सभी पूर्व प्रत्याशियों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा, ‘नेशनल हेराल्ड के मामले में आजतक गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया. साल 2014 का लोकसभा चुनाव जीजा जी के नाम पर लड़ा और जीता गया मगर उस पर भी कुछ नहीं किया गया. आज कल तो लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है लेकिन आम आदमी पार्टी कॉम्प्रोमाइज की राजनीति नहीं करती है.’

अरविंद केजरीवाल के इस बयान ने न केवल इंडिया गठबंधन की गांठ एक बार फिर से खोल दी है. साथ ही ये बात कांग्रेस के गले भी नहीं उतर रही है. इस बयान पर सीनियर लीडर कपिल सिब्‍बल ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जब आपने कई नेताओं और अन्य लोगों पर आरोप लगाए थे और आपको कोर्ट में घसीटा गया था, तब आपने माफ़ी मांगी थी! आज आपने गांधी परिवार (नेशनल हेराल्ड केस) पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. ये झगड़ा बंद कीजिए आइए मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ें!’

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को गाली देने के मामले पर बवाल, कांग्रेस-बीजेपी में चले लात-घूंसे

पार्टी के वरिष्ठ सांसद स्व.अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा, ‘देखिए कौन बात कर रहा हैआपने गठबंधन के लिए भीख मांगी और हम सभी आश्वस्त थे कि यह एक बड़े उद्देश्य के लिए था.’

वहीं कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘केजरीवाल जो अन्य लोगों के हाथों में खेल रहे हैं जो आज इस तरह का बयान दे रहे हैं. खेद है..दुख है कि ये वही केजरीवाल हैं जिनको चुनाव से पहले रिहा कर दिया गया. चुनाव आता है आप रिहा हो जाते हैं.’

दिल्ली लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़े कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रास्ते अब करीब करीब अलग हो चुके हैं. कांग्रेस फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर फोकस कर रही है. वहीं आप भी करीबी जगहों का फायदा उठाते हुए कुछ सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने की योजना बना रही है. ऐसे में तीखे वार और प्रतिवार का आना जायज है. अब देखना ये होगा कि आपसी लड़ाई में बीजेपी को इस बात का कितना फायदा मिल पाता है.

Google search engine