Politalks.News/Rajasthan. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. एक तरफ जहां गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले ही चुनावी कमान संभाल रखी है तो वहीं आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भी लगातार चुनावी सभाएं कर बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है. लेकिन इस विधानसभा चुनाव में सबसे शांत नजर आ रही कांग्रेस भी अब चुनावी तैयारियों में लग गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर आब्जर्वर बनाये गए राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले दो दिन से गुजरात में डेरा जमाए बैठे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम गहलोत ने अहमदाबाद में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर पर जमकर निशाना साधा. सीएम अशोक गहलोत गहलोत ने कहा कि, ‘गुजरात में अब अरविंद केजरीवाल आ गए हैं वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की तरह ही हैं. वो भी मोदी जी से कम नहीं हैं.’
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अब किस भी वक़्त किसी भी समय हो सकता है. ऐसे में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेता सियासी तैयारियों में जुट गए हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को गुजरात पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी तैयारियों में लग गए हैं. सोमवार को जहां सीएम गहलोत ने पाटन में विशाल सभा को संबोधित किया तो वहीं मंगलवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘गुजरात गांधी जी का प्रदेश है लेकिन उस प्रदेश में भी सरकारी घोषणाओं के बावजूद शराबबंदी नकली है. घर-घर में शराब पी जाती है और बिक्री भी हो जाती है. मुझे पता है शाम होते ही लोग क्या करते हैं? यहां शराबबंदी नहीं है, केवल दिखावा है.’
यह भी पढ़े: ‘राहुल की भगवान राम से तुलना कर कांग्रेस नेताओं ने तोड़ दिए गांधी परिवार की चापलूसी के सारे रिकॉर्ड’
वहीं पूरी ताकत के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल गुजरात में आकर जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी स्टाइल वही है. अरविंद केजरीवाल मोदी जी के भाई की तरह ही हैं. मोदी जी से कम नहीं हैं. केजरीवाल ने गुजरात में बड़ी संख्या में हायर करके लोगों को लगाया हुआ है. उनके पास गुजरात में कार्यकर्ता नहीं हैं. लोगों को हायर करके प्रचार करने का नया ट्रेंड शुरू किया है. पता नहीं पैसा कहां से आता है?’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल बोलने, वादे करने और बॉडी लैंग्वेज में ठीक वैसे ही हैं जैसे मोदी जी हैं. अब उन्होंने कह दिया कि देश को नंबर एक बनाऊंगा. अरे भाई, अभी तो केवल पंजाब जीते हो, उसके कुछ कारण रहे होंगे लेकिन आप तो घमंड में ही आ गए.’ वहीं सीएम गहलोत ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘गुजरात में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो राजस्थान की तमाम योजनाएं गुजरात में लागू करेंगे. राजस्थान की योजनाओं के आगे केजरीवाल कहीं नहीं टिकते हैं. राजस्थान में मुफ्त दवा से लेकर कल्याणकारी योजनाओं की लंबी लिस्ट है. हम घोषणा पत्र में भी इसे दे रहे हैं.’
यह भी पढ़े: नियमों के आधार पर जल्द लिया जाएगा फैसला, जिसकी भविष्य में दी जाए नजीर- BJP नेताओं से बोले जोशी
प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘गुजरात में ब्यूरोक्रेसी हावी है और यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. हम राजस्थान वाले तो गुजरात की सड़कों से ईर्ष्या किया करते थे. पहले कहा जाता था कि गुजरात से चलते हुए कार में अगर नींद खुल जाए तो समझिए राजस्थान आ गया. आज हालत उलटे हो गए हैं. आज राजस्थान की सड़कें गुजरात से बेहतर हैं. मोदीजी खुद अंबाजी से आबूरोड सड़क के रास्ते गए थे. गुजरात की सड़कें बर्बाद हो गई हैं. आप बड़ोदा से सूरत जाइए, क्या हालत हो गई है सड़कों की? जिस गुजरात का अच्छा नाम था, उस प्रदेश को हो क्या गया है? आजादी के पहले से ही गुजरात विकसित था. 27 साल में उस विकसित प्रदेश की ऐसी दुर्गति होगी सोच नहीं सकते. अब जनता हम पर मेहरबानी करे.’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘बीजेपी चुनाव जीत जाती है. जीतने के बाद सरकार चल रही है, फिर भी विधायक तोड़ना उनकी फितरत है. चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए 10, 20, 30 और 35 करोड़ में विधायकों की खरीद फरोख्त की गई. बीजेपी के पास अथाह पैसा आ रहा है. यह डेमोक्रेसी के लिए खतरा है.’