anil jha join aap
anil jha join aap

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 11 नाम हैं. इनमें से 6 नेता ऐसे भी हैं, जो बीजेपी या कांग्रेस का हाथ छोड़ आप में शामिल हुए हैं. इस सूची में अनिल झा भी हैं जिन्हें आप ने किराड़ी से टिकट थमाया है. झा ने हाल में बीजेपी छोड़ी है और आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. केजरीवाल एंड पार्टी का दाम थामने ही अनिल झा ने बीजेपी पर करारा वार किया है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की और बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा है.

यह भी पढ़ें: EXIT POLL: महाराष्ट्र में स्पष्ट नहीं परिणाम, झारखंड में बीजेपी को मिल रही बढ़त

आप नेता अनिल झा ने कहा, ’32 वर्षों का साथ कोई ऐसे नहीं छोड़ देता उसके पीछे बहुत बड़ा द्वंद्व होता है. दिल्ली की परिस्थितियों को देखते हुए हमने बहुत बार कहा था कि आप दलितों को पिछड़ों को और पूर्वांचल के लोगों की गोलबंदी करके चलें, उनके मुद्दे उठाएं. दिल्ली की डेमोग्राफी बदल रही है, उसे बीजेपी समझने के लिए तैयार नहीं थी.’

झुग्गियों पर अनजान बना रहे पॉलिसी

अनिल झा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, ”बेसिक इश्यू हैं. खासकर स्लम बस्तियों, अनऑथराइज्ड कॉलोनी के डेवलपमेंट का. उस पर कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है. आपके पास कोई विजन नहीं है. अनऑथराइज्ड कॉलोनी में वो पॉलिसी बना रहे हैं, जो वहां रहते नहीं है, उनके बारे में जानते नहीं है. झुग्गियों की पॉलिसी वह बना रहे हैं, जिन्होंने जीवन में कभी झुग्गियों में पैर नहीं रखा होगा.’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के तुरंत बाद भागवत से मिलने पहुंचे फडणवीस, क्या पक रही कोई खिचड़ी?

आप नेता ने यमुना नदी की सफाई वाले मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरते हुए कहा कि यमुना दिल्ली में मैली हो गई. हरियाणा में भी तो यमुना है. दिल्ली से निकलने के बाद उत्तर प्रदेश में भी यमुना है. मैली तो उधर भी हुई है. ये सवाल कोई नहीं करता है.

बीजेपी में समझदार लोगों की कमी

पूर्व बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बीजेपी शक्तिशाली पार्टी है. उनके पास रिसोर्सेस है, धन-बल है लेकिन उनके पास समझदार कार्यकर्ताओं की कमी है. बीजेपी में जिला अध्यक्ष उसे बनाया जाएगा जो बकलोल हो. प्रदेश अध्यक्ष उसे बनाया जाएगा जो कुछ करने लायक ना हो. राष्ट्रीय अध्यक्ष उसे बनाया जाएगा जो सिर्फ साइन कर दे. कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है.

झा ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि केजरीवाल जी एक चुंबकीय व्यक्तित्व हैं. उनको देखकर के लोग वोट कर रहे हैं. मैं आ गया हूं तो आप सोचेंगे मेरे साथ बहुत बड़ी क्रांति है तो मैं इस गलतफहमी में नहीं रहता हूं. यहां पर आम आदमी पार्टी को वोट पड़ता है. हम उनके विज़न में सहयोग करके उनको आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे.

अनिल झा ने आगामी दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 60 से अधिक सीटें जीतने और एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के राज्य का मुख्यमंत्री बनने का दावा भी किया. झा ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल के विजन में सहयोग करके उनको आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे.

Leave a Reply