‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर..’ तृणमूल सांसद ने दिया विवादित बयान

केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ विवादित बयान देने पर कोतवाली थाने में दर्ज हुई शिकायत, बीजेपी ने भी किया पलटवार, पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में भी घिर चुकी हैं पार्टी सांसद

amit shah vs mahua moitra
amit shah vs mahua moitra

‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए…’ यह विवादित बयान दिया है पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने, जो अकसर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने महुआ के खिलाफ नादिया जिले के कृष्णानगर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही कहा कि यह टीएमसी की हताशा और हिंसा की संस्कृति को उजागर करता है.

दरअसल पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा ने नादिया जिले में घुसपैठ मुद्दे पर विवादित बयान देते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की होती है. अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए. इस मामले में संदीप मजूमदार नामक एक व्यक्ति ने महुआ के खिलाफ नादिया जिले के कृष्णानगर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: ‘दम है तो 50 सीट जीतकर दिखाए..’ बंगाल में बीजेपी को ‘दीदी’ की खुली चुनौती

वहीं बंगाल बीजेपी ने सांसद से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब महुआ गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह टीएमसी की हताशा और हिंसा की संस्कृति को उजागर करता है जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है.’

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए तृणमूल सांसद ने कहा, ‘मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है. वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया. हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है. जब पीएम यह बोले रहे थे तो गृहमंत्री उनकी बात सुन हंस रहे थे और ताली बजा रहे थे.’

महुआ ने आगे कहा कि अगर भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देश के रोजाना सौ, हजार और लाखों लोग घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं. हमारी जमीनें छीन रहे हैं. अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारतीय सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? ऐसे में पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने खोली महागठबंधन की पोल पट्टी, कुनमुना उठा कांग्रेस कुनबा

बता दें कि दो साल पहले बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से गिफ्ट और कैश लेकर संसद में सवाल पूछने को लेकर महुआ मोइत्रा सुर्खियों में रह चुकी हैं. झारखंड के गोड्‌डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ ये आरोप लगाया था. उन्होंने महुआ को सदन से निलंबित किए जाने की मांग भी की थी. अब अमित शाह के खिलाफ बयान देकर महुआ एक बार फिर से सुर्खियों में है. अब देखना होगा कि महुआ किस तरह से अपने विवादित बयान पर सफाई पेश करती है.

Google search engine