Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के घर पड़ी इनकम टैक्स के रेड ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. इस दौरान आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों ने आगरा, लखनऊ और मऊ में सपा कार्यकर्ताओं के आवास और कार्यालय पर छापा मारा. अब अपने नेताओं के आवास और कार्यालयों में हुई अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार (Modi Sarkaar) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. रायबरेली (Raebareli) में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, ‘अभी तो इनकम टैक्स वाले आए हैं, CBI और ED का आना अभी बाकी है. चुनाव से दो महीने पूर्व की गई कार्रवाई ये साफ़ करती है कि बीजेपी के साथ-साथ आयकर विभाग वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं.’
सपा नेताओं के यहां पर हुई छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव तिलमिलागए. अपनी समाजवादी विजय यात्रा को लेकर रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव ने एक प्रेसवार्ता कर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अभी तो आप सब इंतजार कीजिये, इनकम टैक्स वाले ही तो आए हैं अभी CBI और ED का आना तो अभी बाकी है. मैं अपने साथियों को एक बात कहना चाहूंगा कि जिनके यहां रेड पड़ी है, वो अपना हिसाब देंगे और अपनी बैलेंस शीट दिखाएंगे.’
यह भी पढ़े: रैली में आरक्षण का एलान नहीं होने से भड़के निषाद बोले- भाजपा को सरकार बनानी है तो रखें ख्याल
पत्रकार वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘चुनाव में अपनी हार को देखते हुए अब भाजपा भी कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है. मैं ये सवाल पूछना चाहता हूँ कि अगर आयकर विभाग के पास जानकारी थी तो उन्होंने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की. लेकिन देखो चुनाव से ठीक 2 महीने पहले ये लोग ना जाने किसके इशारे पर काम कर रहे हैं. जो कि दिखाता है कि आयकर विभाग वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं.’ इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा के पास अब ED, CBI और आयकर विभाग के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. भाजपा ने किसानों के साथ निषादों को भी किया है अपमानित.’
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अगर किसी ने रिटर्न नहीं भरी थी तो उस पर उसी वक़्त कार्रवाई होनी चाहिए थी, तब IT की टीम क्यों नही आई. महाराष्ट्र और बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किस तरह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया, ये सभी ने देखा है. आज बड़े बड़े विभागों के अधिकारी इस सरकार में कठपुतली बन गए हैं.’ अखिलेश यादव ने कहा ‘हम एक अफसर का कैडर बदल कर यूपी लाए थे. उसने कहा कि आप जो कहेंगे वही करूंगा. जब सरकार बदल गई तो उसी अफसर ने नई सरकार में आजम खां को जेल भेज दिया. चिलम के चक्कर में बेगुनाहों को उसने फंसा दिया.’
यह भी पढ़े: बड़बोले कटारिया दिखाएं राम की तस्वीर- रघुवीर ने गांधी परिवार की फ़ोटो शेयर कर किया पलटवार
पत्रकार वार्ता से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था. अखिलेश ने कहा कि, ‘भाजपा का हार का डर जितना बढ़ता जाएगा, विपक्षियों पर छापों का दौर भी उतना बढ़ता जाएगा. फिर भी सपा का रथ व हर कार्यक्रम बदस्तूर चलता जाएगा. अब तो जनता पूरी तरह भाजपा के खिलाफ विपक्ष के साथ खड़ी है. अब क्या 22 के लिए भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के यहां छापे डालेगी.’
आपको बता दें कि शनिवार सुबह ही आयकर विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के 4 बड़े नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की. मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मैनपुरी में मनोज यादव के घर पर छापेमारी की गई. वहीं लखनऊ में अखिलेश के एक और करीबी अरबपति कारोबारी राहुल भसीन के घर भी IT की टीम ने कार्रवाई की है. आयकर विभाग की छापेमारी के कारण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय की तबियत भी ख़राब हो गई. IT की छापेमारी को लेकर राजीव राय ने कहा कि ‘यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है. आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता देगी इसका जवाब.’