पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बीजेपी के बड़े बयानवीरों के बाद अब कांग्रेस से राजस्थान के जहाजपुर से पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने एक विवादित ट्वीट कर भाषा-ए-जंग में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. गुरुवार को दिल्ली के जामिया में हुए घटनाक्रम पर शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए धीरज ने लिखा, “अब उस गोली चलाने वाले आतंकवादी संगठन भाजपा के भगवा आतंकवादी गोपाल को दिल्ली पुलिस नाबालिग़ ठहराने के बाद मानसिक विकृत बताएगी और फिर किसी सुधार गृह में भेज देगी, फिर वहां से वो कुछ दिनों में आतंकवादी गोपाल निकलेगा और उसका स्वागत फूल मालाओं से किया जायेगा! देश बदल चुका है!”
अब उस गोली चलाने वाले आतंकवादी संगठन @BJP4India के भगवा आतंकवादी गोपाल को दिल्ली पुलिस नाबालिग़ ठहराने के बाद मानसिक विकृत बतायेगी और फिर किसी सुधार गृह में भेज देगी,
फिर वहाँ से वो कुछ दिनों में आतंकवादी गोपाल निकलेगा,और उसका स्वागत फूल मालाओं से किया जायेगा!
देश बदल चुका है!
— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) January 31, 2020
मतलब यह कि वर्तमान में एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के नेशनल सेक्रेटरी और उत्तरप्रदेश के इंचार्ज धीरज गुर्जर ने सीधे सीधे भारतीय जनता पार्टी को ही आतंकवादी संगठन बता दिया है.
यह भी पढ़ें: ठाकुर के बाद एक और बीजेपी नेता का विवादित बयान, बोले ‘सत्ता में आए तो एक घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग’
बता दें कि धीरज गुर्जर राजस्थान के जहाजपुर से 2013-2018 में विधायक रहने के साथ राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हाल ही में लखनऊ में प्रियंका गांधी को स्कूटी पर बैठा कर पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलाने लेकर गए धीरज गुर्जर का हेलमेट नहीं लगाने के कारण उनका चालान कट गया था और इस घटना के दौरान गुर्जर देशभर में सुर्खियों में आ गए थे.
यह भी पढें: जो मोदी-योगी के खिलाफ बोलेगा उसे जिंदा दफना देंगे, गोली का जवाब गोला से देंगे- बीजेपी नेता रघुराज सिंह
गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली चुनावों के बीच शाहीन बाग में पिछले लगभग 50 दिनों से चल रहे सीएए के खिलाफ धरने को लेकर लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के जबरदस्त विवादित बयान सुनने को मिल रहे हैं. इन्ही सबके बीच शुक्रवार को कांग्रेस की तरफ से धीरज गुर्जर ने यह विवादित बयान दिया है.