Himachal Pradesh Assembly Election. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज 7 दिन का समय शेष बचा है. 12 नवंबर को प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान पूरा होना है. प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने जहां केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार की कमान सौंप रखी है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के हिमाचल चुनाव की कमान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ स्थानीय नेताओं एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सचिन पायलट ने संभाल रखी है. इसी कड़ी में चुनावी प्रचार के लिए शुक्रवार को कांगड़ा पहुंच प्रियंका गांधी ने नगरोटा बगवां में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि, ‘बीजेपी आपके लिए नहीं सिर्फ अपने लिए सोचती है, ये एक स्वार्थी पार्टी है. बीजेपी के राज में एक लाख नौकरी असंभव है, लेकिन घोटाले संभव है. प्रियंका ने जनता से पूछा कि ऐसी सरकार चाहते हैं आप?’
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांगड़ा चुनावी सभा को संबोधित किया. नगरोटा बगवां में ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ में शिरकत करने से पहले प्रियंका ने कांगड़ा के ज्वालाजी में स्थित मशहूर शक्तिपीठ धाम पहुंच मां का आशीर्वाद लिया. ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘देवी-देवताओं के आशीर्वाद से हिमाचल की जनता असंभव को भी संभव कर सकती है. ये सिर्फ देवभूमि नहीं है, ये वीरभूमि भी है. मैं जानती हूं कि इस वीरभूमि ने देश को कितने वीर दिए हैं. मैंने जज्बे की बात की, इंदिरा गांधी जी ने आपके जज्बे को देखकर प्रदेश बनाया. इंदिरा गांधी जी को मालूम था कि आप मेहनत करोगे, आपमें क्षमता है, उन्हें आप पर विश्वास था. उस विश्वास पर आप खरे उतरे.’
यह भी पढ़े: ‘भारतीय जनता पार्टी खुद के सारे रिकॉर्ड तोडकर प्रचंड बहुमत के साथ फिर से बनाएगी गुजरात में सरकार’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पिछले 5 सालों में आपकी क्या तरक्की हुई है, यहां छोटे दुकानदार, छोटे बिजनेस वाले होंगे; GST को लेकर, तमाम परेशानियों को लेकर, क्या आपके जीवन में तरक्की हुई है? सोचिए, अनुमान करिए; क्या कह रहे हैं ये भाजपा के लोग. हम कह रहे हैं कि पुरानी पेंशन देंगे, किस आधार पर कह रहे हैं? हम इसलिए नहीं कह रहे कि हम चुनाव में खड़े हैं, हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमने ये राजस्थान व छत्तीसगढ़ में किया है, हम पुरानी पेंशन दे रहे. भाजपा वाले कहते हैं कि इसके लिए पैसे नहीं हैं. मैं पूछना चाहती हूं कि आप अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों के लिए हजारों करोड़ का कर्जा माफ करने के लिए तैयार हैं, उसके लिए पैसे कहां से आए? किसान फसल का दाम मांग रहा है, सेब का दाम मांग रहा है, लेकिन किसान को फसल के दाम नहीं मिलते. आज किसान की फसल के दाम उद्योगपति मित्र तय कर रहे हैं.’
यह भी पढ़े: जो कमजोर होता है वो करता है मरने की बात- जोशी ने किया पलटवार तो खाचरियावास ने शब्द लिए वापस
प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार अरबपति उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर सकती है, लेकिन कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल होनी चाहिए. प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आती है तो पहली कैबिनेट में ओपीएस देने का निर्णय लिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश देव भूमि के साथ वीर भूमि भी है. भारत की सरहदों पर देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले इस प्रदेश के वीर सैनिकों की लंबी सूची है, लेकिन भाजपा ने अग्निपथ योजना लागू करके सेना में जाने की इच्छा रखने वाले नौजवानों की इच्छाओं पर कुठाराघात किया है. केंद्र में कांग्रेस सत्ता में आते ही इस योजना को रद्द करेगी. भाजपा पेंशन, महंगाई, रोजगार के लिए कुछ नहीं करेगी. भाजपा प्रत्याशी स्वार्थ के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.’