Politalks.News/HanumanBeniwal. सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजना अग्निपथ का देशभर में जबरदस्त विरोध हो रहा है. बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सभी जगह पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने कोहराम मचाया हुआ है. कई जगह तो प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी जिसके कारण यातायात बाधित रहा. कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान में भी देखने को मिला. राजस्थान में भरतपुर, कोटा सवाई माधोपुर, जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सो में युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. शुक्रवार सुबह भरतपुर में स्टूडेंट्स ने जयपुर-आगरा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस से भिड़े छात्रों ने पथराव भी किया. वहीं देश के कई हिस्सों में बेरोजगार युवाओं ने आत्महत्या को आखिरी विकल्प समझा. वहीं देश के साथ साथ प्रदेश के युवाओं की आवाज बन चुके नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल युवाओं की आत्महत्या की खबरों पर चिंता जताई. साथ ही सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘केंद्र के इस निर्णय के विरोध में आरएलपी युवाओं के साथ खड़ी है. सत्ता के दम पर की जा रही तानाशाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.’
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में राजस्थान के जयपुर, सीकर, कोटा, भरतपुर सहित कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन जारी है. विरोध के दौरान स्टूडेंट्स ने सड़क जाम तो की ही इसके साथ ही उन्होंने बाजार को बंद करवाने का प्रयास भी किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले दागे. वहीं अलवर में सेना की तैयारी कर रहा युवक इतना डिप्रेशन में आ गया कि उसने सुसाइड करने का मन बना लिया हालांकि समय रहते उस युवक के दोस्तों ने बचा लिया. वहीं अग्निपथ योजना को लेकर नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सांसद बेनीवाल ने जहां गुरूवार को राजधानी जयपुर में कलेक्ट्री सर्कल पर विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं शुक्रवार को बेरोजगार युवाओं से शांति के साथ विरोध करने की अपील की है.
यह भी पढ़े: ‘…जो भाजपा और मोदी सरकार का विरोध करेगा, उसकी आवाज को मसल देंगे, कुचल देंगे’- पायलट
सांसद बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि, ‘केंद्र द्वारा संविदा पर सेना में भर्ती के निर्णय से आहत होकर कुछ युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास के प्रकरण चिंताजनक हैं. ऐसे में मैं देश और प्रदेश के युवाओं से अपील करता हूँ कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही है. युवा देश के कर्णधार है ऐसे में कोई भी गलत कदम नही उठाएं. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘केंद्र के इस निर्णय के विरोध में आरएलपी युवाओं के साथ खड़ी है. केंद्र ने एयर इंडिया को बेच दिया और रेलवे में निजीकरण कर दिया और अब सेना में भी इस तरह का प्रयास किया जा रहा है जो किसी तरह से उचित नहीं है.’ इस दौरान सांसद बेनीवाल ने बताया कि वे अपने पार्टी नेताओं के साथ शनिवार को जयपुर में संविदा सेना भर्ती के निर्णय के विरोध में आंदोलन के आगामी स्वरूप व दिल्ली कूच को लेकर को रणनीति तय करेंगे. इस बैठक में कई शिक्षा विद भी शामिल होंगे.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में संविदा सेना भर्ती के विरोध में तथा बेरोजगार युवाओं द्वारा अन्य मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन में पुलिस द्वारा छात्रों को गिरफ्तार करना गलत है.’ उन्होंने सरकार से अपील करते हुए लिखा कि, ‘छात्रों पर बिना मुकदमा दर्ज किए उन्हें रिहा किया जाए. लोकतंत्र में सत्ता के दम पर की जा रही तानाशाही को बर्दास्त नही किया जाएगा.’ इससे पहले सांसद बेनीवाल के निर्देश पर गुरूवार को प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों पर RLP नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र की इस योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. राजधानी जयपुर में खुद सांसद बेनीवाल के समर्थन में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही विरोध जताते हुए केंद्र सरकार का पुतला भी दहन किया.
यह भी पढ़े: अग्निपथ के विरोध में सड़कों पर उतरी RLP, बेनीवाल ने राजनाथ पर लगाए वादखिलाफी के आरोप
सांसद बेनीवाल ने गुरूवार को बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, ‘इस देश के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान मोदी सरकार को बनाने में रहा मगर अब युवाओं का पुरजोर विरोध केंद्र को झेलना पड़ेगा. ये राजस्थान का प्रदर्शन तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर आने वाले समय में जवान अभी और दिखा देगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो राजस्थान से हम नौजवानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे. सेना जैसे अंग में संविदा भर्ती करना न केवल बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है बल्कि सेना के लिए भी उचित नहीं है.’