बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस पर मंडराया बड़ा खतरा, पार्टी के बचे विधायकों पर डाले जा रहे डोरे!

पांच राज्यों में कांग्रेस की निराशाजनक हार के बाद आलाकमान पर सवाल उठने कम हुए तो मंडराया अलग ही संकट, पार्टी को अपने बचे कुचे विधायकों के टूटने का खतरा, मीडिया में लगातार आ रही हैं खबरें, गुजरात के लिए तो सीएम गहलोत के सलाहकार ने जता दी है आशंका, इसके साथ ही झारखंड, बिहार और कर्नाटक में भी ऐसे ही हालात

कांग्रेस विधायकों पर बीजेपी की नजर
कांग्रेस विधायकों पर बीजेपी की नजर

Politalks.News/Congress. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व पर सवाल जरूर खड़े हुए और फिर चले बैठकों के दौर के बाद से एक आद नेता का बयान जरूर आया लेकिन हालात जस के तस हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के विधायकों पर खतरा मंडरा रहा (danger looms) है. कई राज्यों में कांग्रेस विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) के टूटने की खबरें मीडिया में चल रही हैं. ऐसे में हार से ज्यादा विधायकों के टूटने की कांग्रेस को ज्यादा चिंता है. गुजरात, झारखंड, बिहार और कर्नाटक में कांग्रेस के विधायकों पर डोरे डाले जाने की खबरें लगातार मीडिया की सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि प्रचंड जीत के बाद भाजपा उत्साहित है और आने वाले समय में भारी दलबदल के मामले कई राज्यों में देखने को मिल सकते हैं.

पांच राज्यों में मिली हार के बाद जहां विपक्ष की दूसरी पार्टियां कांग्रेस पर आक्रामक हुईं तो पार्टी के नेताओं और शुभचिंतकों की ओर से सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल की गई, जिसमें बताया गया कि कांग्रेस के पास अब भी 753 विधायक हैं. इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि भाजपा के पास 1,443, कांग्रेस के पास 753 और तीसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी है, जिसके 236 विधायक हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि इन चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के विधायकों पर खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें- अपने काम के लिए एक सदस्य BJP में भेजा- मायावती का अखिलेश पर सीधा वार, याद दिलाई 5 साल पुरानी बात

कई राज्यों में कांग्रेस विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की खबर है और मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि कांग्रेस विधायक टूट सकते हैं. इसकी पुष्टि राजस्थान के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा पहले ही कर चुके हैं. हाल ही में लोढ़ा ने गुजरात के 10 विधायकों के भाजपा के संपर्क होने का दावा किया था. अब कांग्रेस को ज्यादा चिंता इसी बात की है जबकि इसके साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं के अलग होने की भी खबरें हैं, लेकिन उनसे कांग्रेस ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि उसके ज्यादातर बड़े नेताओं का कोई आधार नहीं है.

यह भी पढ़ें- चुनावी धांधली की बहस से बचने के लिए लाए कश्मीर फाइल्स- अखिलेश बोले नहीं जाऊंगा शपथ ग्रहण समारोह में

गुजरात को लेकर तो कांग्रेस नेताओं ने ही आशंका जताई है. राजस्थान में मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा है कि,’ गुजरात के 10 या उससे ज्यादा विधायक टूट सकते हैं. गुजरात में भाजपा और आप दोनों सक्रिय हैं. इसी तरह झारखंड को लेकर मीडिया में खबर आ रही है और भाजपा के नेता खुलेआम दावा कर रहे हैं कि 12 विधायक टूटेंगे और अलग पार्टी बनाएंगे या भाजपा के साथ जाएंगे. बिहार में कांग्रेस के विधायकों पर भाजपा और जदयू दोनों की नजर है. क्योंकि बिहार में एनडीए की दो सहयोगी पार्टियां हम और VIP तेवर दिखा रही हैं. उनको काबू में रखने के लिए भाजपा और जदयू दोनों की तरफ से कांग्रेस नेताओं पर डोरे डाले जा रहे हैं. कर्नाटक में कमान डीके शिवकुमार के हाथ में है, जो हर तरह से सक्षम नेता हैं लेकिन वहां भी अगले साल होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ और नेता पाला बदल सकते हैं.