नूपुर के बाद BJP विधायक ने दिया पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान, सर तन से जुदा के लगे नारे

तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद एक बार गरमाई सियासत, सोमवार रात पूरे हैदराबाद शहर में टी राजा के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन तो मंगलवार सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीजेपी ने किया सस्पेंड, ओवैसी ने खोला मोर्चा

'बीजेपी कराना चाहती है देश में सांप्रदायिक दंगे'
'बीजेपी कराना चाहती है देश में सांप्रदायिक दंगे'

Politalks.News/TRaja. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मुहम्मद को लेकर की गई टिपण्णी ने विवाद के रूप में अब बड़ा रूप ले लिया है. कुछ दिनों की शांति के बाद अब तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद एक बार फिर देश का माहौल गर्म हो गया है. यही नहीं जब बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो हैदराबाद में देर रात से ही जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए. वहीं भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल पुलिस ने बीजेपी नेता टी राजा को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं बीजेपी ने टी राजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 10 दिन के भीतर भीतर जवाब मांगा है. तो वहीं राजा सिंह के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘भाजपा तेलंगाना में अमन को खराब करना चाहती है और देश में सांप्रदायिक दंगे कराना चाहती है.’

दरअसल, तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था. मुनव्वर ने पिछले हफ्ते ही हैदराबाद में एक कॉमेडी शो में परफॉर्म किया था लेकिन इस शो से पहले राजा सिंह ने फारुकी के शो को रोकने की धमकी दी थी और सेट को आग लगा देने की बात कही थी. राजा सिंह का कहना था कि मुनव्वर फारुकी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इस धमकी के बाद उन्हें हाउस अरेस्ट में रखा गया था. यही नहीं टी राजा ने अपने इसी वीडियो में पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. विधायक राजा के द्वारा दिए विवादित बयान के बाद मामला गर्मा गया है. आपको बता दें कि टी राजा ने अपने इस वीडियो में अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग किया है. फिलहाल पुलिस ने टी राजा को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे की रैलियों की उमड़ रही भीड़ ने उड़ाई शिंदे गुट के साथ बीजेपी गठबंधन की नींद

मामले को बढ़ता देख बीजेपी ने तत्परता दिखाते हुए टी राजा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है और साथ ही विधायक के नाम पर कारण बताओ नोटिस भी जारी करते हुए 10 दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा है. टी राजा का विवादित वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही सोमवार देर रात से हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए. भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने टी राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की. इसके बाद दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में टी राजा के खिलाफ IPC की 295(a), 153(a) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में से भी कई लोगों को हिरासत में लिया है. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ऑफिस, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस और पुराने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

वहीं अब इस पुरे मामले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘भाजपा के विधायक ऐसी ही भाषा बोलते हैं. भाजपा देश के सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से तोड़ देना चाहती है. मुस्लिम समुदाय को भी गलत नारे नहीं लगाने चाहिए. सिर तन से जुदा का नारा लगाना गलत है. ऐसा बयान जानबूझकर दिया गया है. भाजपा मुसलमानों से नफरत करती है और यह जो बयान है, वह नूपुर शर्मा की टिप्पणी का ही विस्तार है. भाजपा हैदाराबाद में निवेश को बंद कराना चाहती है. इसीलिए विधायक से इस तरह का बयान दिलाया गया है.’

यह भी पढ़े: देर रात मिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोहफा, बहुप्रतीक्षित राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची जारी

वहीं मुस्लिमों की ओर से सिर तन से जुदा के नारे पर भी बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘कानून को आप अपने हाथ में नहीं ले सकते. ऐसा करना गलत है और कानूनी एजेंसियों को ही सारे फैसले लेने चाहिए. इस मामले पर भी कानून के दायरे में रहकर ही ऐक्शन होना चाहिए.’ यही नहीं उन्होंने टी. राजा सिंह को गिरफ्तार किए जाने पर तेलंगाना की सरकार की सराहना की.

टी राजा ने गिरफ्तारी से पहले इस मसले पर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि, ‘मुनव्वर फारूकी ने मेरे भगवान राम और माता सीता का अपमान किया था. मैंने उसे जवाब देते हुए टिप्पणी की थी और किसी का नाम नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिए कि ऐक्शन का रिएक्शन जरूर होता है.’ बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने 27 मई को एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था. बयान के चलते भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. नूपुर के बयान के विरोध में देश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में नूपुर शर्मा को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि नूपुर ने टेलीविजन पर धर्म विशेष के खिलाफ उकसाने वाली टिप्पणी की. उन्होंने लोगों की भावनाएं भड़काई हैं और देशभर में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदार नूपुर ही हैं. उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है.

Leave a Reply