‘माई-बाप आप हैं राज परिवार से लेकिन मैं हूं सामान्य परिवार की संतान, आपके सामने मेरी क्या औकात’

तुमने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा, मौत का सौदागर कहा, गंदी नाली का कीड़ा कहा, लेकिन मैं कहूंगा मेहरबानी करके विकास के मुद्दे की चर्चा करो, औकात बनाने का खेल छोड़ दो, जो लोग सत्ता से बाहर किए जा चुके हैं, वे यात्रा के जरिए करना चाहते हैं वापसी- नरेंद्र मोदी

राहुल की यात्रा पर मोदी का जोरदार तंज
राहुल की यात्रा पर मोदी का जोरदार तंज

Narendra Modi In Gujarat. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार का शोर चरम पर पहुंच चूका है. सभी सियासी दलों ने अब चुनावी सभाओं में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने यात्रा प्रारंभ होने के बाद पहली बार गुजरात पहुंच चुनावी सभा को संबोधित किया. तो वहीं प्रदेश की सियासत में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कई शहरों में रोड शो किया. इन सबके बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तीन चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में वापसी का दावा किया. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘उन्होंने मुझे क्या-क्या नहीं कहा, नीच कहा, गंदी नाला का कीड़ा कहा, हमारी औकात नहीं है, अरे, इससे अच्छा तो आप विकास के मुद्दे पर चर्चा करो न.’

आपको बता दें कि आगामी 1 और 5 दिसंबर को गुजरात की 182 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में इन दोनों ही चरणों के लिए सियासी दलों की तरफ से चुनाव प्रचार की प्रक्रिया चरम पर पहुंच गई है. इसी कड़ी में बीजेपी के फायरब्रांड नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सुरेंद्र नगर में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के बयान, ‘इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता पीएम मोदी को उनकी औकात बता देगी’, पर पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे. अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे. अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं. मेरी कोई औकात नहीं है. तुम मेरी औकात मत दिखाओ. मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है.’

यह भी पढ़े: ‘आम आदमी पार्टी छोटा मोटा गैंग नहीं बल्कि है चोरों की बारात और इसका दूल्हा है अरविंद केजरीवाल’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘तुमने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा. तुमने मौत का सौदागर कहा, गंदी नाली का कीड़ा कहा. तुम औकात बताने की बात कह रहे हो, हमारी कोई औकात नहीं है. मेहरबानी करके विकास के मुद्दे की चर्चा करो. विकसित गुजरात बनाने के लिए मैदान में आओ. औकात बनाने का खेल छोड़ दो भाई.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जो लोग सत्ता से बाहर किए जा चुके हैं, वे यात्रा के जरिए वापसी करना चाहते हैं. नर्मदा डैम परियोजना को तीन दशक तक ठप रखने वाली महिला के कंधे पर हाथ रखकर पदयात्रा करते हुए कांग्रेस नेता नजर आए हैं. यह चुनाव नर्मदा प्रोजेक्ट का विरोध करने वालों को हराने का चुनाव है. कुछ लोग गुजरात में निर्मित नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं. देश के कुल नमक उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा गुजरात में होता है.’

वहीं जम्बूसर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘इन लोगों ने गुजरात में नर्मदा प्रोजेक्ट का इतना विरोध किया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात को विश्व बैंक से एक रुपया भी नहीं मिल सका था. अगर हमने नर्मदा प्रोजेक्ट को आगे न बढ़ाया होता तो आज यहां की हालत पहले की तरह होती.‘ बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक कार्यकर्त्ता मेघा पाटकर ने कदम से कदम मिलाये थे. मेघा पाटकर ने नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) के जरिए गुजरात की सरदार सरोवर परियोजना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था. पीएम मोदी ने इस परियोजना को गुजरात की विकास की कहानी बताया था, जिसमें मेघा पाटकर ने रोड़ा अटकाया था. अब जब से मेघा पाटकर के साथ राहुल गांधी के साथ सामने आई है, पीएम मोदी ने मेघा को इस परियोजना में देरी की वजह बताते हुए गुजरात के विरोध का एक चेहरा बता दिया.

यह भी पढ़े: ‘देश में शुरू होने वाली है लड़ाई, ऐसे में हालात इतने भी मत बिगाड़ो मोदी जी जिसे सुधारा ना जा सके’

वहीं अंत में पीएम मोदी ने नवसारी में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मुझ पर माताओं बहनों की असीम कृपा है. ये माताएं और बहनें जितना आशीर्वाद अपने बेटे को देती हैं, उतना ही आशीर्वाद मुझे भी देती हैं. हर जगह एक ही बात सुनने को मिल रही है, एक ही नारा सुनाई देता है, एक ही शंख ध्वनि सुनाई देती है, एक गुजराती कहता है… एक बार फिर मोदी सरकार. इस सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने का काम किया है ताकि इस देश का कोई भी नागरिक भूख से न मरे. अटलजी की सरकार ने पहली बार आदिवासियों के लिए मंत्रालय बनाया, आदिवासियों के लिए बजट बनाया और आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया. यह ईमानदार सरकार, मेहनती सरकार कई योजनाएं लाई जिससे आदिवासियों का कल्याण हो रहा है.’

Leave a Reply