सुप्रीम कोर्ट से टूटी आस तो अभिषेक बनर्जी हुए ED के सामने पेश, बोले- नहीं झुकेंगे भाजपा के सामने

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी हुए ED के सामने पेश, कोयला घोटाले में पूछताछ जारी, सुप्रीम कोर्ट ने भी तुरंत सुनवाई से किया इनकार, ED के सामने पेश होने से पहले बोले- 'हम नहीं झुकेंगे बीजेपी के सामने, बदला लेने के लिए हो रही कार्रवाई, बंगाल के लोगों ने भाजपा को नकारा' ED कल बनर्जी की पत्नी रुजिरा से भी करेगी पूछताछ

नहीं झुकेंगे भाजपा के सामने- बनर्जी
नहीं झुकेंगे भाजपा के सामने- बनर्जी

Politalks.News/Delhi. केन्द्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के साथ साथ पश्चिम बंगाल की भी सियासत गमाई हुई है. बंगाल कोयला घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी के खिलाफ ED ने शिकंजा कसा हुआ है. हालांकि बनर्जी दंपति ने अब ED के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बनर्जी दम्पति ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकार क्षेत्र को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हम बीजेपी के सामने नहीं झुकेंगे, जो ऐसा बदला लेने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि बंगाल के लोगों ने उन्हें नकार दिया है।’

साल 2021 में विधानसभा चुनाव के समय बंगाल कोयला घोटाला का जो जिन्न बाहर निकला था उसने बनर्जी परिवार की नींद उड़ा दी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे. राज्य में ईस्टर्न कोलफील्ड से जुड़े कोयला तस्करी मामले में बीते दिनों ईडी ने बनर्जी व उनकी पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए तलब किया था. जहां अभिषेक बनर्जी से ED आज पूछताछ करेगा तो उनकी पत्नी रुजीरा से कल पूछताछ की जा सकती है. इससे पहले बनर्जी दम्पति ने सुप्रीम कोर्ट में ED के अधिकार क्षेत्र के खिलाफ याचिका दज कराई थी. लेकिन उन्हें कोर्ट से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़े: कांग्रेस को बदनाम करने के लिए हो रहा फिल्म कश्मीर फाइल्स का इस्तेमाल, समाज को बांटने से बचें- पवार

विधानसभा चुनाव के दौरान बनर्जी दंपति ने दिल्ली हाईकोर्ट से ईडी को निर्देश देने के मांग की थी कि उन्हें दिल्ली आन के लिए तलब न किया जाए, क्योंकि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और कोलकाता में भी ED का दफ्तर है. बार दिल्ली बुलाये जाने पर अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि, ‘मुझे डॉक्टर की सलाह के खिलाफ जाकर यात्रा करने के लिए कहा गया. इसके खिलाफ मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा. मेरे लिए रास्ता खुला है. और हमें देश की शीर्ष न्याय व्यवस्था पर भरोसा है.’

वहीं रविवार को दिल्ली पहुंचे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, ‘हम बीजेपी के सामने कभी नहीं झुकेंगे, जो ऐसा बदला लेने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि बंगाल के लोगों ने उन्हें नकार दिया है. मैंने बीते साल अगस्त में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने ईडी के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी थी… कोर्ट ने चार महीने तक याचिका पर सुनवाई की और अपना आदेश और तीन महीनों के लिए सुरक्षित रख लिया. फिर भाजपा के प्रदेश चुनाव जीतने के एक दिन बाद, कोर्ट ने अचानक मेरी याचिका खारिज कर दी… यह संयोग नहीं हो सकता. मेरे पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प खुला हुआ है और मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है.’

यह भी पढ़े: क्या धामी को मिलेगा दोबारा मौका? विधायकों की बैठक में सांसदों को बुलाकर भाजपा ने बढ़ाया सस्पेंस

34 वर्षीय अभिषेक बनर्जी को सोमवार सुबह करीब 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर में प्रवेश करते देखा गया. जांच अधिकारियों के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत बनर्जी का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा. उनके समक्ष कुछ सबूत भी रखे जाएंगे और उनसे उसके आधार पर सवाल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, ‘बनर्जी की भूमिका और अन्य आरोपियों के साथ संबंधों की जांच की जा रही है. डायमंड हार्बर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य बनर्जी से इस मामले में पिछले साल सितंबर में भी पूछताछ की गई थी.’

Leave a Reply