Delhi Politics AAP v/s BJP. दिल्ली MCD चुनाव की तारीखें जैसे जैसे पास आती जा रही है वैसे वैसे राजधानी की सियासत गरमाती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी को निकाय चुनावों जीतने नहीं देना चाहती है. यही कारण है कि नित नए मुद्दे निकालकर भाजपा आप पर हमलावर है. इसी कड़ी में मनी लांड्रिंग मामले में जून 2022 से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज करवाते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. AAP के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी भाजपा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए ये वीडियो जारी किए और कहा कि, ‘ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है. ये बदनाम, दाम पार्टी है. जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं.’ वहीं इन वायरल वीडियो पर अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. भाजपा ने तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज कराते हुए कुछ वीडियो जारी किए हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के चार वीडियो सामने आए हैं जिनमें साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट, हेड और बॉडी मजास कर रहा है. ED ने भी कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है. ये वीडियो 13 से 21 सितंबर के बीच के बताए जा रहे हैं. इन वीडियो को आधार बना अब सूबे की भारतीय जनता पार्टी ने आप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी तो स्पा-मसाज पार्टी है.’
यह भी पढ़े: राहुल के बयान पर फडणवीस की ट्वीट’भड़ास’, गांधी सहित अन्य कांग्रेसियों के पत्र जारी कर बोला हमला
गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है. ये बदनाम, दाम पार्टी है. केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली. आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है. सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं, जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है. मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे वीडियो में बिसलेरी बॉटल है, एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख -सुविधाएं जेल में दी जा रही हैं. केजरीवाल जी, आपने कहा था कि VVIP कल्चर को मैं खत्म कर दूंगा लेकिन आप एक आरोपी को ऐशो-आराम दे रहे हैंं, ऐसा क्यों है?’
पत्रकारों से बात करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल के काले धन की जो तिजोरी है. उस काले धन की तिजोरी का एक पासवर्ड है और वह पासवर्ड सत्येंद्र जैन के पास है. अगर मसाज और चंपी नहीं करवाएंगे तो काली कमाई अरविंद केजरीवाल कैसे इस्तेमाल करेंगे?’ वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 महीने से जेल में हैं. जेल में सत्येंद्र जैन वो सुविधाएं उठा रहे हैं जिसकी कानून अनुमति नहीं देता है. आम आदमी पार्टी वाले कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले. जेल में भी वसूली कंपनी चालू है, जेल के अंदर भी ये लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं.’ वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीडियो जारी करने और सियासी बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़े: राहुल के बयानों से आ सकती है MVA गठबंधन में दरार, यात्रा में भी पड़ सकता है खलल- संजय राउत
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं. उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है. कोविड के बाद से उनके लंग्स में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है. किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है. नीचता पर उतरी चुकी है भाजपा अब. भाजपा ने सत्येंद्र जैन को झूठे केस में जेल में बंद किया है. BJP किसी इंसान के इलाज का CCTV फुटेज निकाल कर बीमारी का मज़ाक़ बना रही है. प्रधानमंत्री हो या आम आदमी किसी को भी इलाज की ज़रूरत पड़ सकती है. किसी के इलाज का वीडियो जारी करना, BJP के अलावा कोई नहीं कर सकता.’
वहीं MCD चुनाव का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘किसी की बीमारी का मज़ाक बनाकर MCD का हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश करना, BJP वालों इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता. कोर्ट ने ED को वीडियो लीक ना करने का निर्देश दिया. इसके बावजूद BJP ने वीडियो चलाया. यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. इस पर हम कार्रवाई करेंगे.’ मनीष सिसोदिया ने बताया कि, ‘सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. वो इस दौरान जेल में गिर गए थे जिस कारण उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई. सत्येंद्र जैन को डॉक्टर्स ने लिखकर दिया है कि उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है जिस कारण वो मसाज करा रहे हैं. BJP बकवास करने से पहले जेल का मैन्युअल पढ़े. जेल में बंद लोगों के एक दूसरे से मिलने पर पाबंदी नहीं है. BJP MCD के साथ गुजरात चुनाव हार रही है, इनमें हिम्मत है तो MCD चुनाव कूड़े-आवारा पशुओं-Parks के मुद्दों पर लड़े. बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है, BJP उसका मज़ाक बना रही है.’