प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के कल आएंगे परिणाम, वही नतीजों से एक दिन पहले राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार ने चुनाव के परिणामों को लेकर अपने ताजा आंकलन में किया बड़ा दावा, फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आकलन की मानें तो 7 सीटों में कांग्रेस पार्टी के खाते में आ रही है केवल 1 सीट, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की जीत का है दावा, वही चौरासी सीट पर BAP की जीत का है दावा, तो वही सबसे चर्चित सीट खींवसर में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका,इस सीट पर BJP और RLP में है कड़ा मुकाबला, झुंझुनू, संलूबर, देवली-उनियारा और दौसा सीट पर है बीजेपी की जीत का दावा
Disclaimer (पॉलिटॉक्स न्यूज़ सट्टा बाजार के दावों का नहीं करता समर्थन, ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं)



























