दिल्ली में पढ़ने वाले प्रदेश के 500 बच्चों को मिलेगी हॉस्टल की सुविधा, युवाओं तक पहुंचेगी नीतियां- लाम्बा

गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को युवाओं तक पहुंचाएगा युवा बोर्ड, देश के युवाओं के सामने आज सबसे बड़ा चैलेंज है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं, हमारे देश में क्या चल रहा है, हम उस पर किस तरह सोचते हैं, राजस्थान युवा बोर्ड इस पर काम करे, यह हमारा उद्देश्य- सीताराम लाम्बा

img 20220423 wa0282
img 20220423 wa0282

Politalks.News/Rajasthan. आज देश में जो माहौल है उसमें सबसे ज्यादा राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के साथ काम करने की जरूरत है जिससे देश का निर्माण हो सके, यह कहना है राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष (Rajasthan Youth Board) सीताराम लाम्बा (Sitaram Lamba) का, शनिवार को युवा बोर्ड व राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं के हित में की जा रही गतिविधियों व योजनाओं को लेकर बोर्ड अध्यक्ष लांबा पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीताराम लाम्बा ने कहा कि देश के युवाओं के सामने आज सबसे बड़ा चैलेंज है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं, हमारे देश में क्या चल रहा है, हम उस पर किस तरह सोचते हैं, राजस्थान युवा बोर्ड इस पर काम करे यह हमारा उद्देश्य है.

इसके साथ ही राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा युवाओं के हित के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए सीताराम लाम्बा ने कहा कि राज्य के युवाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी होनी चाहिए. राष्ट्र और समाज के विकास में युवाओं के लिए कार्यक्रम तैयार करना, अहिंसा, श्रमदान, खादी ग्रामोद्योग एवं रचनात्मक कार्यों के लिए जागृत करना, युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नीति निर्धारण हेतु सरकार से परामर्श करना, युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराना, युवा कलाकारों को सम्मानित करना, इन सब जिम्मेदारियों को लेकर युवा बोर्ड बहुत गंभीर है और सभी विषयों पर युवा बोर्ड द्वारा कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: जब मुख्यमंत्री बदलेगा तो किसी को कानों कान खबर नहीं होगी, राजनीतिक रूप से हूं मैं मजबूत- गहलोत

पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सीताराम लाम्बा ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है, खास तौर पर 2014 के बाद नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना के प्रबंधन में जिस प्रकार केंद्र सरकार नाकामयाब साबित हुई है, उसके बाद देश के करोड़ों नौजवानों ने अपनी नौकरी खोई. लेकिन अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए युवा बोर्ड काम करेगा.

आगामी दिनों में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सीताराम लाम्बा ने कहा कि 29 अप्रैल से युवा संवाद प्रदेश के सभी संभागों पर आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही आने वाले समय में साहसिक प्रशिक्षण, प्रदेश स्तर पर युवा नीति, नेहरू सांस्कृतिक महोत्सव, राजीव गांधी सद्भावना यात्रा, राष्ट्रीय जनजाति युवा महोत्सव, युवा दृष्टि प्रत्येक विश्वविद्यालय कार्यशाला, चित्रकला, राजीव गांधी युवा पुरुस्कार, सामाजिक सम्रस्तावादी सोच कार्यशाला ब्लॉक स्तर पर, गांधी जयंती पखवाड़ा सप्ताह में स्कूल कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव, दिव्यांग युवा विकास कार्यशाला आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े: देवभूमि को लूटने वालों का होगा पत्ता साफ़, जनता चुनेगी केवल AAP- केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए सीताराम लाम्बा ने कहा कि सीएम गहलोत ने अपने बजट घोषणा में दिल्ली में एक हॉस्टल के निर्माण की घोषणा की थी, ऐसे युवक-युवतियां जो दिल्ली में पढ़ाई करते हैं, वो युवा अब दिल्ली में प्रदेश के यूथ हॉस्टल में रह पाएंगे. लाम्बा ने बताया कि सीएम गहलोत की प्रेरणा से दिल्ली में बनने वाले इस हॉस्टल में करीब 500 बच्चे रह सकेंगे, जिसके लिए हॉस्टल में ढाई सौ कमरे बनाए जाएंगे. बहुत जल्द देश की राजधानी में नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल के नाम से यह भवन बनकर तैयार होगा.

Leave a Reply