येदियुरप्पा के चुनाव न लड़ने के एलान से BJP में हड़कंप, डेमेज कंट्रोल में जुटे बोम्मई ने कही ये बड़ी बात

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को घोषणा की कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वो अपने बेटे और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के लिए छोड़ देंगे अपनी शिकारीपुरा सीट, मनाने पहुंचे बसवराज बोम्मई ने कहा येदियुरप्पा कभी नहीं होंगे सेवानिवृत्त, अगले चुनाव में रहेगा उनकी ताकत और मार्गदर्शन

1280x720 1202256 basavaraj bommai
1280x720 1202256 basavaraj bommai

Politalks.News/KarnatakaPolitics.
कर्नाटक के दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद बीते रोज शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. आपको बता दें, शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया था. येदियुरप्पा ने घोषणा की थी कि वह कर्नाटक 2023 का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके बेटे और पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को अपने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते वक़्त कहा था, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे. मैं शिकारीपुरा के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वह मुझसे बड़े अंतर से उनको विजयी बनाएं’. येदियुरप्पा ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा, ‘मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्हें (विजयेंद्र) को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतकर हमारी सेवा को स्वीकार करें… मैं आने वाले दिनों में निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और विजयेंद्र सप्ताह में एक बार यहां आएंगे.’ बता दें, कर्नाटक में अगला विधानसभा चुनाव मई 2023 में होना है.

यह भी पढ़ें: अब दिन-रात कभी भी फहरा सकते हैं तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस के लिए सरकार ने किया नियमों में बड़ा बदलाव

आपको बता दें, विजयेंद्र को जुलाई 2020 में भाजपा की कर्नाटक इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं मई वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मैसुरु के वरुणा से टिकट देने से इनकार करने के कुछ समय बाद ही उन्हें भाजपा की युवा इकाई का महासचिव नियुक्त किया गया था. वहीं येदियुरप्पा ने यह भी कहा, ‘उन पर वहां से चुनाव लड़ने का बहुत दबाव है, लेकिन चूंकि मैं सीट खाली कर रहा हूं और चुनाव नहीं लड़ूंगा, इसलिए विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे.’

यह भी पढ़ें: जीवंत लोकतंत्र के लिए न्यायपालिका को मजबूत और न्यायाधीशों को सशक्त बनाने की जरूरत- CJI रमना

गौरतलब है कि, 79 साल के येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में ‘पुरसभा’ के अध्यक्ष के रूप में अपनी चुनावी राजनीति शुरू की थी. वो पहली बार 1983 में शिकारीपुरा से विधानसभा के लिए चुने गए थे और वहां से आठ बार चुनाव जीते. येदियुरप्पा ने घोषणा की कि वह अपने शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र को खाली कर देंगे. वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि येदियुरप्पा कभी सेवानिवृत्त नहीं होंगे. बोम्मई से यह पूछे जाने पर कि येदियुरप्पा की अनुपस्थिति में पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, बोम्मई ने कहा, “येदियुरप्पा कभी सेवानिवृत्त नहीं होंगे. अगले चुनाव में उनकी ताकत और मार्गदर्शन रहेगा.”

Leave a Reply