Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरसेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का मंत्र लेकर गांव-ढाणी तक जाएंगे कार्यकर्ता...

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का मंत्र लेकर गांव-ढाणी तक जाएंगे कार्यकर्ता – सीपी जोशी

राजस्थान BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जयपुर में की प्रेस वार्ता, इस दौरान जोशी ने आगामी एक महीने चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी, जोशी ने कहा- आने वाले समय में सभी कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन होगा

Google search engineGoogle search engine

CP Joshi Press confrence: केंद्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा इन दिनों विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इस उपलक्ष्य में राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्र की भाजपा सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर केंद्रीय नेंतृत्व की ओर से प्रदेश में आगामी एक महीने चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा क्षेत्रों का एक क्लस्टर बनाया गया है, जिसमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेता आठ-आठ दिन का प्रवास कार्यक्रम रखेंगे. इसके अलावा महा जनसंपर्क अभियान के तहत मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी संवाद, व्यापारी संवाद, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ संवाद शामिल है. 21 जून को विश्व योग दिवस, 23 जून को भाजपा संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजंयती पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सीधा देश की जनता से संवाद करेंगे, वहीं 25 जून को मन की बात कार्यक्रम के बाद आपातकाल पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः  ईआरसीपी योजना को लेकर सीएम गहलोत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बताया जिद्दी

सीपी जोशी ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा का एक बड़ा सम्मेलन एवं जनसभा होगी, प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित होगा. लोकसभा, विधानसभा, मंडल स्तर और पंचायत स्तर के कार्यक्रम पार्टी ने तय किए हैं. आगामी समय में इन सभी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी ने स्थानीय स्तर पर नेताओं को दायित्व सौंपा है. केंद्रीय नेतृत्व की टीम के साथ इन सभी कार्यक्रमों को सुनियोजित ढंग से कराने और धरातल पर पीएम मोदी की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का काम करेंगे.

सीपी जोशी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार के ऐतिहासिक नौ साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण से जुडी तमाम योजनाओं जिसमें गरीब, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान के लिए देश में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं. देश में जिस गति से विकास कार्य होने थे वो पिछले 60 वर्षों में नहीं हो पाए इन 60 वर्षो के कांग्रेस राज में विकास की गति बेहद धीमी रही, जबकि 2014 के बाद देश का सही मायनों में इन 9 वर्षों में देश का सर्वागींण विकास हुआ.

सीपी जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ही यह मान चुकी कि दिल्ली से यदि एक रूपया विकास के लिए भेेजा जाता था, तो गांव तक महज 15 पैसे ही पहुंचते थे, 85 पैसे तो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाते थेे, जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रत्येक योजना का पैसा सीधा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचता है. प्रधानमंत्री जन आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, अमृत सरोवर योजना, हाईवे निर्माण को गति, अमृत स्टेशन योजना सहित रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुए चहुंमुखी विकास हुए हैं.

सीपी जोशी ने कहा कि जहां वर्ष 2013-14 में राजस्थान को रेलवे के लिए मात्र 650 करोड का बजट मिला था उसे 2022 में बढाकर साढे नौ हजार करोड कर दिया गया. प्रदेश के 30 मेडिकल कॉलेज में से 23 मेडिकल कॉलेज इन 9 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा ही प्रदेश को दिए गए है. सीपी जोशी ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत अजमेर की विशाल जनसभा में यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरुआत हो चुकी है. आने वाले समय में सभी कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन होगा.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img