बिहार विधानसभा चुनाव में रैलियों और सभाओं का दौर शुरू हो गया है. एनडीए और महागठबंधन के अलावा भी अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा सियासी रैलियों का घमासान अनवरत चल रहा है. फिहाल एनडीए की ओर से सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया है जबकि महागठबंधन ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. इसी बीच एक चुनाव रैली में तेजस्वी यादव ने एक ऐसा ऐलान कर दिया, जिससे चुनावी बयान बदलने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि इस तरह के लोक लुभावने वायदे सत्ताधारी पक्ष की ओर से भी किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: क्या बिहार में बदल रही है सियासी बयार? सर्वे में बन रही तेजस्वी सरकार
तेजस्वी ने ऐलान किया कि अगर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए और वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपए कर दी जाएगी.
हम गुजरातियों से नहीं डरते
सहरसा में एक रैली में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा तंज कसते हुए कहा, ‘हम बिहारी हैं, हम बाहरियों से नहीं डरते. अगर लालूजी मोदी से नहीं डरते, तो क्या उनका बेटा डरेगा.’ राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम और शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के दो लोग बिहार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदीजी गुजरात में फैक्ट्री लगाएंगे, बिहार में जीत चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी झूठे वादे नहीं करना और न ही कच्ची बात करता है. मैं जुबान का पक्का और करनी का धनी हूं और जो कहा है, वो कर के दिखाउंगा.
एनडीए सत्ता में आई तो नीतीश..
बख्तियारपुर में शुक्रवार को हुई चुनावी रैली में तेजस्वी ने दावा किया कि अगर एनडीए सत्ता में आई तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होंगे. तेजस्वी का दावा है कि बिहार में एनडीए के 20 साल और केंद्र में 11 साल के शासन के बावजूद राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है किसान आज भी गरीब हैं. तेजस्वी ने ये भी कहा कि एक बिहारी होने के नाते उन्हें इस बात का दुख है कि बिहार एक गरीब राज्य है, जहां बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है.



























