Politalks.News/Bihar/Nitish/Modi. बिहार में लगातार दो बार भाजपा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने वाले जदयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद से लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. हाल ही में अमित शाह के साथ हुई सियासी बयानबाजी अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज कल जो लोग है क्या वो किसी की सुनते हैं? किसी से बात करते हैं? या किसी राज्य का विकास करते हैं? इनके पहले जो लोग थे वो लोग कितना काम करते थे. आप को हमने बता दिया. अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी ये सब काम करते थे. इनके असली नेता वही लोग थे. यही नेता बीजेपी को बनाने वाले थे. हम तो अलग हो गए और आप जान लीजिए कि अब जीवन भर हम उनके साथ नहीं जाएंगे. हम जितने समाजवादी हैं वो सब एक साथ रहेंगे और देश के उत्थान के लिए काम करेंगे.
वहीं कभी आरजेडी से हाथ छुड़ाकर बीजेपी के मिलकर सरकार बना चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब वापस आरजेडी के साथ मिलाकर सरकार चला रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए क्लीन चिट भी दी. सीएम नीतीश ने कहा कि जब हम बीजेपी के साथ थे तो लालू यादव पर केस नहीं हो रहे थे. मैं जब-जब आरजेडी के साथ आया हूं, उन पर केस किया गया है. अभी भी दोनों के साथ आते ही फिर से केस कर दिया गया. बता दें ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार ने NDA से अलग होने के बाद बीजेपी पर हमला बोला हो. हाल ही में कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी दलों के एकजुट होने की प्रबल संभावना है. नीतीश ने विपक्षी दलों के साथ सार्थक वार्ता होने और आने वाले समय में उनमें से कई के साथ आने का जिक्र करते हुए यह कहा. जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता ने एकजुटता के लिए बातचीत करने को लेकर विपक्ष पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बार-बार निशाना साधे जाने को तवज्जो नहीं देते हुए कहा था कि सत्तारूढ़ दल (भाजपा) की अपनी ही कई समस्याएं हैं.
यह भी पढ़ें: पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से पहले थरूर ने लगाया भेदभाव का आरोप, खड़गे बोले- हम दोनों भाई, कोई अंतर नहीं
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘धीरे-धीरे कई दल साथ आएंगे और इसकी प्रबल संभावना है कि वे 2024 का चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे.’ नीतीश ने कहा था कि विभिन्न दलों के नेताओं के साथ उनकी सार्थक बातचीत हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस से दूरी रखने वाली तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप), दोनों ही इस तरह के गठबंधन का हिस्सा होंगी, उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के बीच गठबंधन के बारे में समझौता होने के बाद ही कुछ ठोस बात कही जा सकती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जिन नेताओं से उन्होंने मुलाकात की है, मीडिया को उस बारे में जानकारी होगी. कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी पिछली यात्रा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप नेता अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल में कहा था कि वह कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मिलकर भाजपा को हराएंगी.