मीडिया की सुर्खियों में क्यों छाई हैं यूपी की प्रिया सरोज?

देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं प्रिया सरोज, सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी हैं, बीजेपी के कद्दावर नेता को दी थी करारी मात, पिता भी तीन बार रह चुके हैं सपा से सांसद. 

priya saroj sp
priya saroj sp

समाजवादी पार्टी से जौनपुर के मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं. इतना वे मीडिया की हैडलाइंस में हैं, उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सपा नेता प्रिया सरोज ने इस बार महज 25 वर्ष की आयु में लोकसभा में बतौर सांसद एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया था. प्रिया सरोज देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं. राजनीतिक परिवार से ताल्लुख रखने वाली प्रिया सरोज के सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव से भी करीबी संबंध हैं. प्रिया सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी हैं.

दरअसल, प्रिया सरोज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह के रिश्ते की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं. प्रिया की रिंकू सिंह से विवाह की बात चल रही है. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों का रोका हो चुका है. हालांकि परिवार इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह रहा है. प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. बेटी की सगाई की बात चल रही है. गौरतलब है कि ​प्रिया के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज बीते दिनों अलीगढ़ गए थे. उनकी रिंकू सिंह के परिवार से बात भी हुई थी.

यह भी पढ़ें: थप्पड़कांड के लिए क्या नरेश मीणा को फांसी लगा दोगे, मुझे लगता है कि…’ -प्रहलाद गुंजल का बड़ा बयान

वहीं, जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज ने कहा कि सांसद प्रिया सरोज की रिंकू सिंह से रिश्ते की बातचीत हो गई है, लेकिन अभी सगाई नहीं हुई है. हालांकि ये खबर बाहर आते ही सोशल मीडिया पर लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं.

screenshot 2025 01 18 202608
Rinku Singh and Priya Saroj

बता दें कि रिंकू सिंह को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. रिंकू सिंह भारतीय टीम के साथ साथ पिछले दो सीजन से आईपीएल के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं. साल 1999, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक जमाई थी. अखिलेश यादव ने 2024 के आम चुनाव में  प्रिया सरोज के युवा चेहरे पर दांव खेला था. उनका यह दांव सही साबित हुआ. प्रिया ने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बीपी सरोज को करारी शिखस्त दी थी.

Google search engine