समाजवादी पार्टी से जौनपुर के मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं. इतना वे मीडिया की हैडलाइंस में हैं, उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सपा नेता प्रिया सरोज ने इस बार महज 25 वर्ष की आयु में लोकसभा में बतौर सांसद एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया था. प्रिया सरोज देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं. राजनीतिक परिवार से ताल्लुख रखने वाली प्रिया सरोज के सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव से भी करीबी संबंध हैं. प्रिया सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी हैं.
दरअसल, प्रिया सरोज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के रिश्ते की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं. प्रिया की रिंकू सिंह से विवाह की बात चल रही है. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों का रोका हो चुका है. हालांकि परिवार इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह रहा है. प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. बेटी की सगाई की बात चल रही है. गौरतलब है कि प्रिया के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज बीते दिनों अलीगढ़ गए थे. उनकी रिंकू सिंह के परिवार से बात भी हुई थी.
यह भी पढ़ें: थप्पड़कांड के लिए क्या नरेश मीणा को फांसी लगा दोगे, मुझे लगता है कि…’ -प्रहलाद गुंजल का बड़ा बयान
वहीं, जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज ने कहा कि सांसद प्रिया सरोज की रिंकू सिंह से रिश्ते की बातचीत हो गई है, लेकिन अभी सगाई नहीं हुई है. हालांकि ये खबर बाहर आते ही सोशल मीडिया पर लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. रिंकू सिंह भारतीय टीम के साथ साथ पिछले दो सीजन से आईपीएल के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं. साल 1999, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक जमाई थी. अखिलेश यादव ने 2024 के आम चुनाव में प्रिया सरोज के युवा चेहरे पर दांव खेला था. उनका यह दांव सही साबित हुआ. प्रिया ने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बीपी सरोज को करारी शिखस्त दी थी.