ashok gehlot vs madan rathore on ek rahoge to safe rahoge
ashok gehlot vs madan rathore on ek rahoge to safe rahoge

देशभर में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे को लेकर गरमाई सियासत हुई है. महाराष्ट्र हो या झारखंड या हो राजस्थान, सभी जगह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर राजनीति उबाल मार रही है. एक ओर कांग्रेस जहां इस नारे को लेकर ​कड़ी आपत्ति जता रही है. वहीं बचाव में आते हुए बीजेपी एतराज पर सवाल उठा रही है. हाल में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए इस चुनावी नारे पर आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से रोक न लगाने को लेकर सवाल किया था. इस पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए ऐतराज की वजह पूछी है.

बता दें कि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से सवाल किया है. अशोक गहलोत ने कहा था कि ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं. यह एक मुख्यमंत्री बोल रहा है. ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ के नारे पर चुनाव आयोग भी नहीं रोक लगा रहा है.

पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि बांटने का काम तो कांग्रेस ने किया है. राठौड़ ने आगे कहा, ‘आजादी से पहले भी कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया और आज भी धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है. पीएम मोदी ने 140 करोड़ जनता को अपना परिवार माना, कांग्रेस की तरह तुष्टिकरण की राजनीति हम नहीं करते. हमारे लिए सब सामान हैं. यह बात सही है ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’, लेकिन इसमें ऐतराज किस बात का है. इस नारे में गलत क्या है? कांग्रेस को आखिर इस नारे से ऐतराज क्यों है? एक रहने से कांग्रेस को दिक्कत क्या है? यह समझ से परे है.’

यह भी पढ़ें: दौसा में किरोड़ी और पायलट की साख दांव पर, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि अशोक गहलोत कह रहे हैं कि बीजेपी वाले बांट रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए, यही कांग्रेस है जिसने आजादी से पहले भी देश बांटा था. कांग्रेस तुष्टिकरण कर रही इस देश में. पीएम मोदी ने कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, इसमें क्या परेशानी है?

बता दें कि पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई थी. साथ ही साथ चुनाव आयोग से सवाल भी किया है. अशोक गहलोत ने कहा कि ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं. यह एक मुख्यमंत्री बोल रहा है. ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ के नारे पर चुनाव आयोग भी नहीं रोक लगा रहा है. हालांकि इस नारे पर बीजेपी में भी सभी एकमत नहीं हैं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि ये केवल चुनावी अभियान तक ही सीमित रहता है या वक्त के साथ इस मुद्दे पर बहस तेज होती है.

Leave a Reply