अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से क्यों मांगी माफी, बीजेपी को बताया कीचड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच जनता से माफी मांगना आप के लिए माना जा रहा टर्निंग पॉइंट, 15 गारंटियां जारी कर दिल्लीवासियों से मांगा जीत का आशीर्वाद

arvind kejriwal apologize from delhi
arvind kejriwal apologize from delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग अब अपने अंतिम दौर में आ चुकी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में वार प्रतिवार का दौर भी तेज हो चला है. इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से माफी मांगी है. साथ ही साथ बीजेपी को कीचड़ बताया. यहां उन्होंने दिल्लीवासियों के बीच पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए जनता को 15 गारंटियां भी दी है. हालांकि जनता से माफी मांगना उनके लिए चुनाव के बीच एक टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘आपका वोट कट गया है..’ कहीं आरोपों के भंवर में ‘प्रवेश’ तो नहीं कर रहे अरविंद केजरीवाल!

यमुना की सफाई पर माफी मांगी

अरविंद केजरीवाल ने 2020 दिल्ली चुनाव में जनता के बीच किए यमुना की सफाई, यूरोप की तरह दिल्ली सड़कें और पानी की सप्लाई का वादा पूरा नहीं कर पाने पर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, ‘आज कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए. ढाई साल कोरोना चला, इसके बाद उन्होंने (केंद्र सरकार) जेल-जेल का खेल खेला. मेरी सारी टीम बिखर गई. लेकिन अब हम सारे जेल से बाहर आ गए हैं. मेरा सपना है कि दिल्ली में तीनों काम हों. अगले 5 साल में ये काम हम पूरे करेंगे. हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है.’

कमल का बटन दबाया तो..

केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कमल का बटन दबाया तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ होगा. 25 हजार रुपए हर महीने अतिरिक्त खर्च होगा. इतनी बचत हमारी सरकार की वजह से हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि गरीब आदमी 25 हजार रुपए बोझ उठाने में सक्षम है. कई लोगों को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा, जबकि आप सरकार में दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, अस्पतालों-मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा.

जनता के लिए आप की गारंटियां

  1. हर महिला को हर माह 2100 रुपए
  2. संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का मुफ्त इलाज
  3. गलत चढ़े पानी के बिल होंगे माफ
  4. साल डेढ़ साल के भीतर सीवर की लाइनें होंगी चेंज, ब्लॉक साइन 15 दिन में होंगी सही
  5. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत स्कॉलरशिप, विदेशों में पढ़ाई का खर्चा भी शामिल, छात्रों को फ्री बस की सुविधा और दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी कंसेशन
  6. पुजारी-ग्रंथी हर हर महीने 18-18 हजार रुपए
  7. बिजली-पानी के जीरो बिल की गांरटी
  8. राशनकार्ड की गारंटी
  9. हेल्थ इंश्योरेंस की गांरटी

10 ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा वालों की बेटियों की शादी पर एक लाख रुपए, बच्चों को कोचिंग, 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और परिवार के लिए 5 लाख का हेल्थ इश्योरेंस.

दिल्ली में 5 को मतदान

दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को परिणाम आएंगे. इस बार के चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 22 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. दिल्ली में 1.55 करोड़ वोटर रजिस्ट्रर्ड हैं, जिनमें 83.49 लाख पुरूष एवं 71.74 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.

Leave a Reply