Politalks.News/HaryanaPolitics. किसान आंदोलन के शुरू होने के बाद से हरियाणा की राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा घटनाक्रम होता रहता है जिससे वहां की सियासत गरमा जाती है. बीते शुक्रवार को रोहतक के किलोई में भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला फूंका. भाजपा नेताओं ने पार्टी नेताओं को बंधक बनाए जाने के पीछे कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हुड्डा का हाथ बताया. इस दौरान रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, ‘हुड्डा और कांग्रेस यह जान लें कि मनीष ग्रोवर की तरफ जो आंख दिखाएगा, उसकी आंख निकाल लेंगे और कोई हाथ दिखाएगा तो उसे काट लेंगे.’
दरअसल, बीते शुक्रवार को भाजपा के कुछ नेता केदारनाथ धाम में पीएम नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को सुनने के लिए रोहतक के किलोई में स्थित एक शिव मंदिर में पहुंचे थे. इस बीच किसानों को खबर लगी तो वे मंदिर के बाहर जमा हो गए और उन्होंने नेताओं की गाड़ियों की हवा निकाल दी. यही नहीं मंदिर के चारों ओर ट्रैक्टर खड़े कर दिए. करीब 6 से 7 घंटे तक यह बवाल चलता रहा और किसानों ने नेताओं को माफी मांगने के लिए कहा. इन नेताओं में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर भी शामिल थे, जिन्हें बाद में हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाद ही किसानों ने जाने दिया था. इस दौरान स्थित तनावपूर्ण बन गई थी. मामले को सुलझाने के लिए चार जिलों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बुलाए गए थे और करीब 800 पुलिस कर्मी पूरे दिन मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होगा उपचुनाव की हार पर महामंथन, आलाकमान सख्त- गिरेगी गाज?
इस घटना के विरोध में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक के छोटूराम चौक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा कान खोल कर सुन लो, मनीष ग्रोवर की तरफ अगर कोई आंख उठेगी तो उसकी आंख निकाल लेंगे, हाथ उठेगा तो हाथ काट देंगे. शर्मा ने आगे कहा कि ये छटपटा रहे हैं, ये राज के लिए छटपटा रहे हैं, लेकिन एक बात आज लिख लो कि 25 साल तक भाजपा राज नहीं छोड़ने वाली, कांग्रेस चक्कर काटती रहेगी. अरविंद शर्मा ने आगे कहा कि ऐलनाबाद में इनकी जमानत जब्त हुई, रोहतक और झज्जर के अलावा इनको कोई पूछने वाला नहीं है, इनके साथ शरारती तत्वों को जब आभास होगा कि हुड्डा परिवार से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनेगा तो उस दिन ये शरारती तत्व ही इनको जूत मारेंगे. अपने भाषण में अरविंद शर्मा ने भाजपा की रोहतक लोकसभा सीट जीतने का श्रेय पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को दिया.
यह भी पढ़ें- योगी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान तो अखिलेश ने तंज भरी सलाह देते हुए बदले सुर, सियासी चर्चाएं तेज
मनीष ग्रोवर ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
आपको बता दें, किसानों द्वारा बंधक बनाए गए भाजपा नेताओं को हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाद ही शाम को 4 बजे जाने दिया गया. किसानों और प्रशासन की बातचीत के बाद भाजपा नेताओं ने माफी मांग ली. बाद में इस बात पर पेंच फंस गया कि प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगी. आखिर कई घंटे चले विवाद के बाद भाजपा नेता मनीष ग्रोवर ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी और देर शाम तक मामला शांत हुआ. आपको बता दें, मंदिर में भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल समेत रोहतक भाजपा के कई नेता और अनेक पदाधिकारी पहुंचे थे. बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे किसानों ने उन्हें मंदिर में ही कैद कर दिया.