‘सरकार कौन चला रहा है? हम पूरे सिस्टम की सफाई चाहते हैं’ -सांसद हनुमान बेनीवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- हनतकश युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, वही युवाओं से आंदोलन में आने की अपील की

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

Hanuman Beniwal Big statement: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का युवाओं के साथ लगातार धरना जारी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में हो रहे भ्रष्टाचार और SI भर्ती 2021 को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख जयपुर में दे रहे है धरना, इतना ही 25 मई को सांसद हनुमान बेनीवाल जयपुर में करेंगे बड़ी रैली, इसके लिए सांसद ने युवाओं और छात्रों से आने का आह्वान किया है. वही आज सांसद बेनीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला किया है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि मेहनतकश युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज राजस्थान का मेहनतकश युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, जब मेहनत और योग्यता की जगह पैसे और सिफारिश से नंबर बढ़वाए जाएं, तो यह लोकतंत्र नहीं, माफियाराज होता है, RPSC को तुरंत भंग करके नए सिरे से पुनर्गठन किया जाना चाहिए. वही सांसद बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को प्रधानमंत्री मोदी के 25 अक्टूबर 2015 के मन की बात को याद दिलाते हुए कहा कि जब केंद्र ने अपने ग्रुप बी, सी, डी की अराजपत्रित सेवाओं से इंटरव्यू को समाप्त कर दिया और उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,उत्तराखंड, हरियाणा , पंजाब सहित अन्य कई राज्यों की SI भर्ती में साक्षात्कार नहीं है यहां तक कि CBI व NIA की SI भर्ती भी बिना इंटरव्यू के होती है तो राजस्थान में SI भर्ती में इंटरव्यू क्यों है और इसको खत्म कब किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीजफायर को लेकर ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी की चुप्पी समझ से परे!

भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमें तो यही नहीं पता चल रहा है कि ये सरकार कौन चला रहा है, इसके साथ ही बेनीवाल ने SI भर्ती 2021 को रद्द करने की पुरजोर मांग दोहराते हुए कहा कि यह परीक्षा हजारों युवाओं के भविष्य से मज़ाक थी, जब तक भ्रष्ट अधिकारियों को जेल नहीं भेजा जाता और सिस्टम में सुधार नहीं होता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

वही जयपुर में 25 मई को होने वाली रैली को लेकर सांसद बेनीवाल ने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि मैं उन सभी छात्रों से कहना चाहता हूं जो तैयारी कर रहे हैं, अगर आपने अब आवाज नहीं उठाई, तो OMR फिर बदलेगी, नंबर फिर खरीदे जाएंगे और आप फिर ठगे जाएंगे, एक दिन की पढ़ाई छोड़ने से कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन अगर 25 तारीख को आप रैली में नहीं आए तो ज़िंदगीभर अन्याय सहते रहोगे. सांसद ने आगे कहा कि हम सिर्फ भर्ती रद्द नहीं कराना चाहते, हम पूरे सिस्टम की सफाई चाहते हैं, मेहनतकश छात्रों के सपनों को रौंदने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सिर्फ एक परीक्षा के लिए नहीं है, बल्कि उस पूरे भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ है जिसने वर्षों से युवाओं के अधिकारों को लूटा है.

बता दें शहीद स्मारक पर धरने के व्यावसायिक शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा, शिक्षकों की बात को गंभीरता से सुनते हुए सांसद बेनीवाल ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मैं आपकी हर जायज़ मांग के लिए आवाज़ उठाऊंगा और आपका साथ दूंगा, व्यावसायिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए और कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे इन शिक्षकों की अनदेखी करना न,13 महीने तक वेतन न देना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था के साथ भी खिलवाड़ है.

Google search engine