विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने बनाया अपना उम्मीदवार. बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला अब एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन से होगा. 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी नामांकन दाखिल करेंगे. उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा.
कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?
बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई, 1946 को हुआ था. सुदर्शन रेड्डी गोवा के पहले लोकायुक्त हैं. 27 दिसंबर, 1971 को वह हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में हुए थे पंजीकृत. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में रिट और सिविल मामलों में उन्होंने अभ्यास किया. इसके बाद साल 1988-90 के दौरान सुदर्शन रेड्डी ने उच्च न्यायालय में बतौर सरकारी वकील काम किया.वही साल 1990 के दौरान छह माह तक केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है. बी. सुदर्शन रेड्डी उस्मानिया विश्वविद्यालय के लिए कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील का दायित्व भी निभा चुके हैं. दो मई, 1995 को उन्हें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. साल 2005 में बी. सुदर्शन रेड्डी को गौहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. इसके बाद साल 2007 में वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने और 2011 में रिटायर हुए. इसके साथ ही वह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए भी काम करते रहे हैं. उनकी कानूनी विशेषज्ञता और निष्पक्ष छवि ने उन्हें न्यायपालिका में एक सम्मानित स्थान दिलाया.
यह भी पढ़े: सी. पी. राधाकृष्णन की जीवनी | C. P. Radhakrishnan Biography in Hindi



























