mp election
mp election

MadhyaPradesh Election: मध्यप्रदेश में मतदान हो चुके हैं और अब इंतजार है तो बस मतगणना का. तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल सर्वे के नतीजे आ चुके हैं. 8 एग्जिट पोल्स नतीजों में से 5 ने जिसमें कुछ ने बीजेपी तो कुछ ने कांग्रेस की सरकार बनने का अंदेशा जाहिर किया है. जन की बात, टीवी9 पोलस्ट्रैट, टाइम्स नाउ ईटीजी और एबीपी सी वोटर ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बढ़त दिलाई है. वहीं आज तक-एक्सिस माय इंडिया, इंडिया टीवी-सीएनएक्स, रिपब्लिक-मैट्रिज और न्यूज 24-टुडेज चाणक्या ने बीजेपी को राज्य में सर्वेसर्वा बनाया है. नतीजे कुछ भी हो, राज्य में कोई भी सरकार आए, हर सूरत में मध्यप्रदेश में ‘कमल’ ही खिलने वाला है.

दोनों सुरतों में ‘कमल’ का ही परचम

मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव के बाद अब बारी है परिणाम की. यहां किसी की भी सरकार बने, फिर चाहे वो बीजेपी की हो या फिर कांग्रेस की, दोनों की सुरतों में कमल का खिलना तय है. अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो ‘कमल’ का खिलना पक्का है. वहीं अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो यहां कमल’नाथ का मुख्यमंत्री बनना तय है. ऐसे में सरकार किसी की भी बने, कमल का परचम लहराना तो निश्चित है.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में 70.60 फीसदी मतदान, एग्जिट पोल में चौंकाने वाले नतीजों में कांग्रेस चमकी

क्या हैं एग्जिट पोल के नतीजे

8 में से 4 एग्जिट पोल कांग्रेस तो शेष 4 बीजेपी की सत्ता वापसी का दावा कर रहे हैं. 230 सीटों पर बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है. एग्जिट पोल के अनुसार, जन की बात ने कांग्रेस को 102-125 सीटों पर जीत दिलाई है. बीजेपी के पास 100-123 और अन्य के खाते में 5 सीटे जाती दिख रही है.

टीवी9-पोलस्ट्रैट के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 111-121 सीट और बीजेपी को 106-116 सीटों पर जीत मिल रही है. अन्य के खाते में 6 सीटें जा रही हैं.

टाइम्स नाउ-ईटीजी के पोल सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के पास 109-125 सीटें आएंगी जबकि बीजेपी के पास 105-117 सीटें आती दिख रही है. अन्य की संख्या 1-5 सीटों पर सिमट रही है.

एबीपी-सी वोटर पोल सर्वे में कांग्रेस के खाते में 113-137 और बीजेपी के पास 88-112 सीटें आ रही है. अन्य के पास 2-8 सीटों के आने की संभावना है.

आज तक-एक्सिस माय इंडिया और इंडिया टीवी-सीएनएक्स के पोल सर्वे मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत की एकतरफा सरकार बना रहे हैं. सर्वे में बीजेपी 140-162 सीटें मिल रही है. कांग्रेस के 68-90 सीटों पर सिमटने की संभावना जताई जा रही है.

रिपब्लिक-मैट्रिज के पोल सर्वे में बीजेपी को 118-130 सीटों पर बढ़त मिल रही है. कांग्रेस के पास 97-107 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं न्यूज 24-टुडेज चाणक्या ने बीजेपी को 151 सीटों पर जीत का दावा किया है. कांग्रेस के पास 74 और अन्य के पास 5 सीटें आने की संभावना है.

Leave a Reply