राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे? पूनियां ने राहुल गांधी से पूछा दूसरे दिन का सवाल

राजस्थान में 18 दिन चलने वाली राहुल की यात्रा के दौरान 18 सवाल पूछेंगे सतीश पूनियां, पहले दिन किसानों की कर्जमाफी को लेकर पूछा पूनियां ने सवाल तो दूसरे दिन कानून व्यवस्था को बनाया मुद्दा, गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर हमले लिए पहले ही शुरू हो चुकी है जन आक्रोश यात्रा

Satish Poonia on Rahul Gandhi.
Satish Poonia on Rahul Gandhi.

Satish Poonia on Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज दूसरा दिन है. प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार पूरी तरह से राहुल गांधी की राजस्थान में 18 दिन चलने वाली इस यात्रा को सफल बनाने में जुटी हुई है. तो वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी राहुल की इस यात्रा को लेकर पूरी तरह हमलावर है. एक तरफ गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर भाजपा जन आक्रोश यात्रा के जरिए कांग्रेस सरकार पर हमलावर है तो वहीं राहुल गांधी को घेरने की भी पूरी प्लानिंग हो चुकी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने घोषणा की है कि राजस्थान के जनहित के मुद्दों को लेकर मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 18 दिन में 18 सवाल करूंगा.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजनीतिक पर्यटन बताते हुए सवाल किया है कि राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाया जाएगा. वहीं अपनी घोषणा के तहत भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में पहले दिन यानी बीते रोज सोमवार को सतीश पूनियां ने राहुल से पहला सवाल करते हुए पूछा कि राहुल गांधी पावणों के मान-सम्मान वाली धरती पर पावणे की तरह पधारे हैं. क्या राजस्थान के किसानों के लिए कोई सौगात लेकर आए हैं? क्या कर्जमाफी का वादा पूरा करेंगे? राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन के लिए राजस्थान आए हैं.

यह भी पढ़ें: 23 साल बाद मन्नत का धागा खोल नया धागा बांधा ममता ने, पहले दरगाह में जियारत बाद में ब्रह्म के किए दर्शन

वहीं भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से दूसरा सवाल पूछा है. पार्टी मीटिंग में भाग लेने गए सतीश पूनिया ने दिल्ली से अपने एक वीडियो संदेश को ट्वीट करते हुए पूछा कि राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे? सतीश पूनिया ने पूछा कि राजस्थान जैसा शांतिपूर्ण प्रदेश अपराधों की आग में झुलस रहा है. 8 लाख 31 हजार मुकदमें इसकी एक बानगी है. पूनिया ने आगे कहा कि महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक 37 फीसदी अपराध हो रहे हैं. अनुसूचित जाति के खिलाफ 27 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ 28 फीसदी अपराध हो रहे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं तो यहां की लड़कियों के लिए लड़ने वो कब आएंगी? पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान की जनता को न्याय कब दिलाएंगे ये उन पर सवाल है.

यह भी पढ़ें: ट्रेंड के विपरीत गुजरात चुनाव में मत प्रतिशत का कम होना BJP के लिए चिंताजनक, सीटें गिरने का है संकेत

आपको बता दें, राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन सोमवार को भाजपा ने किसान कर्ज माफी को लेकर सवाल पूछा था. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सब्जबाग दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. राहुल ने कहा था कि मैं 1 से 10 तक गिनती गिनूंगा, कर्जा माफ हो जाएगा. कर्जा नहीं किसान का खेत साफ हो गया, उसकी जेब साफ हो गई. हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं. कई किसानों को आत्महत्या पर मजबूर होना पड़ा, राहुल इसका जवाब दें.

Google search engine