युवक ने काम के लिए किया फोन तो गहलोत सरकार में आपदा मंत्री मेघवाल ने 2 मिनिट में दे दीं 25 गालियां

5 नवम्बर के बताए जा रहे इस ऑडियो में खाजूवाला के रहने वाले बैंककर्मी जगदीश नाम के युवक ने मंत्री गोविंद राम मेघवाल को किया फोन, युवक के बातचीत के तरीके से नाराज हुए मंत्री ने दीं जमकर गालियां, ऑडियो के आखिर में युवक ने भी मंत्री को चैलेंज करते हुए दी गाली, फिर खाजूवाला डीएसपी ने फोन कर युवक से की पूछताछ!

'...असली बाप का है तो बता कहां बैठा है'
'...असली बाप का है तो बता कहां बैठा है'

Minister Govind Ram Meghwal Audio Viral. अपने विवादित बयानों और गाली गलौच वाले वायरल ऑडियो के चलते पहले भी विवादों में रह चुके प्रदेश की गहलोत सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल का एक बार फिर एक युवक को गालियां देने का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम गहलोत के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री मेघवाल ने कॉल करने वाले युवक को 2 मिनट में करीब 25 गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. यही नहीं फिर मंत्री जी युवक को सबक सिखाने की धमकी भी देते हैं. शायद यही कारण है कि मंत्री से बातचीत के बाद खाजूवाला डीएसपी विनोद कुमार द्वारा युवक को फोन करके चेतावनी देने का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, वायरल ऑडियो 5 नवंबर का बताया जा रहा है, जिसमें मंत्री गोविंद राम मेघवाल को शनिवार को खाजूवाला क्षेत्र के रहने वाले पाक विस्थापित बैंककर्मी जगदीश चौहान ने फोन किया था. लेकिन युवक के बातचीत के तरीके से मंत्री मेघवाल इतने नाराज हो गए और उसे जमकर गालियां दीं. हालांकि ऑडियो के आखिर में एक जगह फोन करने वाले युवक ने भी मंत्री को चैलेंज करते हुए गाली दी. माना जा रहा है कि इस गाली के आधार पर ही खाजूवाला डीएसपी ने उस युवक को फोन करके पूछताछ की.

यह भी पढ़े: ‘प्रदेश में होना चाहिए सत्ता का विकेंद्रीकरण, पावर पूरी तहर से है केंद्रीयकृत, मंत्रियों के हाथ में नहीं है कुछ’

आपको बताते हैं वायरल ऑडियो के कुछ अंश-
युवक : चौहान बोल रहा हूं.
मेघवाल : कौन चौहान साहब
युवक : कौन, गोविंदराम बोल रहा है क्या?
मेघवाल : कौनसा चौहान आ गया ये ?
युवक : असली चौहान बोल रहा हूं
मेघवाल : अरे तू है कौन बीमारी, बकवास कर रहा है फालतू की.
युवक : मैं फालतू कहां बोल रहा, सर। कह दिया न चौहान बोल रहा हूं.
मेघवाल : तेरा नाम क्या है, पहले यह बता, कहां रहता है तू ?
युवक : मेरा नाम जगदीश है और पूगल में रहता हूं.
मेघवाल :.. गाली देते हुए …. तेरे को बोलने का सउर नहीं है … गाली देते हुए….. कैसे बात करनी चाहिए? कहां है तू पूगल में?
युवक : सर गाली क्यों दे रहे हैं आप?
मेघवाल : … गाली देते हुए … तू है कहीं … गायली…. पहले यह बता.
युवक: आप गाली क्यों दे रह हो?
मेघवाल : गाली देते हुए ….तू. टेप करेगा, मुझे पता है, तू नीच आदमी है, तू घटिया आदमी है, पहले बता तू है कहां अभी?
युवक : सर, तो आप मेरे बारे में जानते हो?
मेघवाल : फिर गाली देते हुए… तू है कहीं … गाली… बकवास करता है.
युवक : ये गोविंद राम जी एमएलए साहब के ही नंबर है न मेघवाल : गाली… तेरे बाप का है तो यह बता तू है कहां? युवक : मैं तो बीकानेर में ही बैठा हूं,
मेघवाल :… गाली देते हुए … फिर झूठ क्यों बोल रहा है कि पूगल का हूं? तू बीकानेर में कहां बैठा है ?
युवक : गाली देते हुए … तुम्हारी…दम है क्या यहां पहुंच जाओगे ?
मेघवाल: तू नकली आदमी है…जूते मारेंगे तेरे 30 बार तो तू फोन पर बकवास कर चुका है…. गाली… कई बार तू गालियां दे चुका है.
युवक : मैने कब गाली दी?
मेघवाल : तू असली बाप का है तो बता, बीकानेर में कहां बैठा है? युवक: हम तो असली बाप के हैं, आप गोविंदराम ही बोल रहे हो न?
मेघवाल : भलाई इसी में है कि आगे से फोन मत करना.

यह भी पढ़े: कांग्रेस और आप मुझे कहती है भाजपा की B टीम, BJP बताती है जिन्ना, पहले तय कर लो कौन हूं मैं- ओवैसी

यही नहीं मंत्री गोविंद राम मेघवाल और युवक की गलियों भरी बातचीत के ऑडियो के बाद खाजूवाला डीएसपी से युवक की बातचीत का भी एक ऑडियो सामने आया है. दूसरे ऑडियो में खुद को खाजूवाला डीएसपी बता रहा व्यक्ति युवक को धमकाते हुए गाली देने का कारण पूछ रहा है और युवक तर्क दे रहा है कि उसने गाली नहीं दी. उसके पास पूरी रिकॉर्डिंग है. काम के लिए मंत्री को फोन किया था, सामने से गालियां दी गईं. यहां आपको बता दें कि इस ऑडियो के सामने आने के बाद कथित युवक जगदीश का फोन बंद आ रहा है. बताया जा रहा है कि जगदीश नामक यह युवक पाक विस्थापित है और राजसमंद के नाथद्वारा में बैंक में असिस्टेंट के तौर पर काम करता है.

Leave a Reply