नीतीश ने BJP को 100 सीटों पर समेटने का दिया मंत्र तो खुर्शीद बोले- पहले I Love You कौन बोलेगा?

हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप कांग्रेस जल्दी फैसला लें, अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो भाजपा 100 से नीचे जाएगी- नीतीश कुमार, नीतीश कुमार ने जो कुछ भी कहा उस पर मैं इतना ही कहूंगा कि जो आप चाह रहे हैं वो कांग्रेस भी चाह रही है लेकिन प्यार में एक समस्या होती है कि पहले आई लव यू कौन बोलेगा?- सलमान खुर्शीद

img 20230218 wa0546
img 20230218 wa0546

Nitish Kumar gave Salman Khurshid the formula to deal with BJP: बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतिश कुमार ने बीजेपी को 100 सीटों पर समेटने का फार्मूला बताते हुए कांग्रेस को सलाह दी है कि कांग्रेस को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बने माहौल का लाभ उठाते हुए भाजपा विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें. अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे. इस पर कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने नीतीश कुमार की चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जो कुछ भी कहा उस पर मैं इतना ही कहूंगा कि जो आप चाह रहे हैं वो कांग्रेस भी चाह रही है लेकिन प्यार में एक समस्या होती है कि पहले आई लव यू कौन बोलेगा?

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट विपक्ष के लिए मंच शनिवार को पटना में भाकपा (माले) के सम्मेलनों के लिए तैयार हो गया है. राजधानी पटना में स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भाकपा-माले (CPI-M) का 11 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतिश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बने माहौल का लाभ उठाते हुए भाजपा विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए. जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि यह गठबंधन जल्दी से जल्दी होना चाहिए ताकि लोकसभा में अभी 300 से ज्यादा सीटों वाली भाजपा को अगले साल होने वाले आम चुनाव में 100 से भी नीचे सीटों पर समेटा जा सके.

यह भी पढ़ें: जोशी भूल गए पायलट सहित तीन मंत्रियों पर हुई कार्रवाई को! तत्काल गंवाना पड़ा था पीसीसी चीफ का पद भी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बड़ा बयान दिया. अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें. अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे, लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए.
नीतीश कुमार ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से कहा कि आप लोग जल्दी से जल्दी फैसला करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए. कांग्रेस विपक्षी एकजुटता में देरी न करे. हम इंतजार कर रहे हैं.कांग्रेस विपक्षी नेताओं को बुलाए और तय कर ले कहां से किसके साथ चुनाव लड़ना है.

नीतिश ने दिया भाजपा को 100 सीटों पर समेटने का मंत्र
बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम दिल्ली जाकर सोनिया और राहुल गांधी से मिले थे. मंच पर मौजूद सलमान खुर्शीद से नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि अगर सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी. बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. जब एनडीए से अलग हुए तो सभी विपक्षी दल के नेताओं ने स्वागत किया. कुमार ने कहा कि 2024 में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे तभी बीजेपी का सफाया होगा. आज आजादी की लड़ाई का इतिहास बदलने की कोशिश हो रही है.सभी धर्म और जाति के लोगों को लेकर साथ चलना होगा.नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. हम तो केवल बदलाव चाहते हैं. जो सब तय करेंगे वही होगा.

यह भी पढ़ें: ‘तीर कमान’ जाने से चिंतित उद्धव को चाणक्य पवार ने दी ये सलाह, इंदिरा गांधी ने भी किया था सामना

पहले I Love You कौन बोलेगा?- खुर्शीद
इस पर अपने सम्बोधन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों को स्पष्ट रुप से समझता हूं. उन्होंने जो कुछ भी कहा उस पर मैं इतना ही कहूंगा कि जो आप चाह रहे हैं वो कांग्रेस भी चाह रही है लेकिन प्यार में एक समस्या होती है कि पहले आई लव यू कौन बोलेगा? खुर्शीद ने कहा कि जो अनुभवी होते हैं वह सोच विचार करते हैं और पीछे हो जाते हैं. लेकिन जिनके पास अनुभव की कमी होती है वह तुरंत अपनी बात को जुबान पर ले आते है. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में गुजरात मॉडल की बात होती है लेकिन मैं सीएम नीतीश से कहना चाहूंगा कि वो पूरे देश में बिहार मॉडल की बात करें. इसका मैं पूरे देश में समर्थन करता हूं.

भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे: तेजस्वी यादव
CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी जॉर्ज सोरोस के ‘मोदी विरोधी’ बयान पर बीजेपी-कांग्रेस एकमत, स्मृति ने बताया विदेशी साजिश

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा. आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं. पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में वामदलों के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे.

Leave a Reply