पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पिछले एक महीने से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे घमासान के बाद शनिवार सुबह बीजेपी आखिर कैसे जैसे सरकार बनाने में कामयाब हो ही गई. हालांकि उनकी ये खुशी ज्यादा समय तक स्थाई न रह सकी और शाम होते होते शरद पवार ने अपने चित परिचित अंदाज में पासा पटलने वाली स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है जहां इस नाटकीय राजनीति पर फैसल आना है. इससे एक रात पहले तक शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद थी और उद्दव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे. महाराष्ट्र में हुए इस सियासी उलटफेर पर राजस्थान (Rajasthan on Maharashtra) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी अपनी प्रक्रियाएं जाहिर की है. आइए जानते हैं…
शनिवार सुबह फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ने टवीट करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टवीट में लिखा, ‘महाराष्ट्र में जो हुआ वह छिपकर करने की क्या आवश्यकता थी. इस प्रकार अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौन सी नैतिकता है? ये लोग देश में लोकतंत्र को किस दिशा में ले जा रहे हैं? समय आने पर देशवासी इसका जवाब देंगे और बीजेपी को सबक सिखाएंगे’. (Rajasthan on Maharashtra) आगे उन्होंने लिखा, ‘इस माहौल में फडणवीस जी मुख्यमंत्री के रूप में कामयाब हो पाएंगे, यह डाउटफुल है. सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ने गिल्टी कॉन्शियस होकर शपथ ली है. ऐसे में वे गुड गवर्नेंस दे पाएंगे इसमें संदेह है. इसका नुकसान महाराष्ट्र की जनता को होगा.’
महाराष्ट्र में जो हुआ वह छिपकर करने की क्या आवश्यकता थी, इस प्रकार अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौनसी नैतिकता है?
ये लोग देश में लोकतंत्र को किस दिशा में ले जा रहे हैं? समय आने पर देशवासी इसका जवाब देंगे और बीजेपी को सबक सिखाएंगे।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2019
इसके थोडी देर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और टवीट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र से जो जानकारी आ रही है, वह चौकाने वाली है. (Rajasthan on Maharashtra) राज्यपाल ने भाजपा के साथ मिलकर काम किया. एनसीपी विधायकों के हस्ताक्षरों को सत्यापित किए बिना देवेंद्र फडणवीस को पद की शपथ दिलाई. राज्यपाल को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्हे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है’.
The details that are emerging from #Maharashtra are shocking n shows Governor acted in connivance with BJP n administered the oath of office to Devendra Fadnavis ji without verifying signatures of NCP MLAs. Governor must resign on moral ground. He has no right to remain in office
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2019
सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने के बाद सीएम गहलोत ने खादी ग्रामोदयोग विभाग के एक कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब होते हुए महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम को देश के इतिहास में याद रखे जाने योग्य बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रात के अंधेरे में जो खेल खेला है उसकी जितनीं निंदा कि जाए उतनी कम है. पता नहीं कब राज्यपाल ने कैबिनेट को मैसेज किया, कब कैबिनेट की मीटिंग हुई, कब राष्ट्रपति महोदय को मैसेज गया. सुबह 5:45 पर फैसला हुआ और सुबह 8:00 बजे शपथ दिलाई गई, इसकी जरूरत क्या थी?
महाराष्ट्र की घटना इस देश के इतिहास में याद की जाएगी…रात के अंधेरे में जिस रूप में एनडीए गवर्नमेंट और विशेष रूप से बीजेपी ने जो खेल खेला है, उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। pic.twitter.com/7RT352qzrd
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2019
सीएम गहलोत ने (Rajasthan on Maharashtra) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘ राज्यपाल की सरकार बनाने में अहम भूमिका होती है. जो व्यक्ति राज्यपाल पद की शपथ लेता है वह किसी पार्टी और पॉलिटिक्स में नहीं होता. राज्यपाल राजनीतिक पार्टी छोड़ करके निष्पक्ष होने की शपथ लेता है. संविधान की शपथ लेकर राज्यपाल कुर्सी पर बैठते हैं. महाराष्ट्र में राज्यपाल ने बीजेपी नेताओं से षड्यंत्र करके अमित शाह व मोदी जी से सलाह करके, जिस रूप से शपथ दिलाई है वह निंदनीय है और नैतिक रूप से राज्यपाल को अपनी कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है’.
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में जनता ने एक संदेश देने का प्रयास किया था कि जनता चाहती क्या है तब भी बीजेपी सम्भली नहीं है…महाराष्ट्र में आज जो हुआ है उस घटना के बाद में बीजेपी की इस देश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है, यह मेरा मानना है। pic.twitter.com/pWCtijPOy1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2019
वहीं राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘महाराष्ट्र में जो हुआ लोकतंत्र और देशहित में नहीं है. बीजेपी सरकार की ताकत पर कुछ भी कर सकती है. वहीं राज्यपाल पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा कि राज्यपाल ने केंद्र सरकार के दबाव में काम कर बीजेपी सरकार बनाई है’.
यह भी पढ़ें: बीजेपी और महाराष्ट्र के राज्यपाल से सुरजेवाला ने पूछे ये 10 सवाल
गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रही है. महाराष्ट्र फडणवीस सरकार नापाक सरकार और बिना बहुमत वाली सरकार है. बीजेपी को चोरी छुपे सरकार बनाने की आदत हो गई.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टवीट कर दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडनवीस और उपमुख्यमंत्री पद पर अजित पवार के शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि मैं सकारात्मक हूं कि आपके संयुक्त नेतृत्व में राज्य समृद्धि के एक नए युग की शुरूआत करेगा.
Congratulate Shri @Dev_Fadnavis Ji on being sworn in as Maharashtra Chief Minister for the 2nd time and Shri @AjitPawarSpeaks Ji on taking oath as the Deputy CM.
I am positive that under your joint leadership the state will usher in a new era of prosperity.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 23, 2019
इसी बीच भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी राय रखते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार का बनना लोकतंत्र की मजबूती साबित करता है. महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें देकर आशीर्वाद दिया था. उसी का परिणाम है कि आज स्थायी सरकार के रूप में मुख्यमंत्री पद की शपथ देवेन्द्र फडणवीस ने ली है. भारतीय जनता पार्टी स्थायी रूप से महाराष्ट्र की जनता को विकास के विजन के साथ परिणाम देगी. यह सरकार प्रजातांत्रिक तरीके से चुनी गई है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने टवीट पोस्ट करते हुए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई देते हुए कहा कि राज्य आपकी कड़ी मेहनत और मेहनती नेतृत्व में समृद्ध होगा.
Congratulations & best wishes to @Dev_Fadnavis Ji and @AjitPawarSpeaks Ji on taking oath as the CM and Deputy CM of Maharashtra.
The state will prosper under your hard work & diligent leadership.#MaharashtraPolitics #Devendrafadnavis #AjitPawar pic.twitter.com/mLoB2E8uom
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) November 23, 2019
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके सुदृढ नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास, जनकल्याण और प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगा.
श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।
मुझे विश्वास है कि आपके सुदृढ नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास, जनकल्याण और प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगा। pic.twitter.com/Ai3Cyp8lZL— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) November 23, 2019
केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार को बधाई देते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान है, जिसने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश के विकास के लिए चुना था.
श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks जी को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह महाराष्ट्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान है, जिसने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश के विकास के लिए चुना था। #MaharashtraCM pic.twitter.com/6CQjXbJObd
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) November 23, 2019
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने टवीट कर देवेन्द्र फडनवीस व अजित पवार को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करेंगे.
मैं @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व @AjitPawarSpeaks जी को उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देता हूँ, मुझे विश्वास है कि आप माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवं @AmitShah जी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करेंगे l
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) November 23, 2019
राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि महाराष्ट्र में मोदीजी ने नामुमकिन को मुमकिन बनाया है और एक बार फिर से महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाई है. (Rajasthan on Maharashtra)