Cp joshi on Dotasara : राजस्थान में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे तीखी बयानबाजी का दौर भी शुरू होता जा रहा है. बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी पर जबरदस्त निशाना साधते हुए कहा था सीपी जोशी राजनीति के कोई बहुत बड़े धुरंधर नहीं है. डोटासरा के इस बयान पर सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए डोटासरा पर महाराणा प्रताप विरोधी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा वो ही शख्स है जिन्होंने कहा था कि महाराणा प्रताप युद्ध नहीं जीते, ये वही शख्त हैं जिन्होंने कहा था कि अकबर महान है, ये वही शख्स हैं कि जिनकी योग्यता इतनी है कि सीएम ने उनके सामने प्रदेशभर के शिक्षकों से पूछा कि ट्रांसफर में पैसे तो नहीं लिए जा रहे ? इस पर शिक्षकों ने कुर्सी पर चढ़कर बोला था कि बिना पैसे के ट्रांसफर नहीं होते हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘सबका साथ सबका विकास’ नहीं, मोदी सरकार केवल आरोपी बृजभूषण के साथ!
सीपी जोशी ने कहा कि मेरी योग्यता यह है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में सवा तीन लाख वोटों से जनता का समर्थन मिला. इसके बाद अगले चुनाव में जनता ने छह लाख वोटों से आशीर्वाद दिया. हम भाजपा के संस्कारवान कार्यकर्ता हैं, हम इस प्रकार की गलत भाषा का उपयोग नहीं करते हैं. हम विधायकों, अफसरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं. सीपी जोशी ने डोटासरा से कहा कि आपकी योग्यता कितनी है, यह प्रदेश की जनता जानती है. आप वहां तक कैसे पहुंचे ये भी प्रदेश की जनता जानती है.
बता दें, गत गुरुवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी राजनीति के बहुत बड़े धुरंधर नहीं है. सीपी जोशी की पहचान चित्तौड़गढ़ सांसद के रूप में है. सीपी जोशी को ठीक ढंग से बोलना भी नहीं आता है बस इतना ही बोलते हैं कि सबकुछ झूठ चल रहा है, इससे ज्यादा सीपी जोशी को कुछ बोलना नहीं आता है.