पश्चिम बंगाल में एक बार फिर महिला के साथ सरेआम मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का बताया जा रहा है. एक व्यक्ति दो लोगों- एक महिला और एक पुरुष को सड़क पर छड़ी से पीटता हुए नजर आ रहा है. व्यक्ति महिला को कई बार मारता है. वह दर्द में चिल्लाती है, लेकिन व्यक्ति मारना नहीं छोड़ता. इसके बाद वह व्यक्ति महिला के पास बैठे पुरुष की ओर मुड़ता है और उसे मारना शुरू कर देता है. इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रहती है, कोई भी महिला और पुरुष को बचाने आगे नहीं आता. वीडियो में एक जगह वह व्यक्ति महिला के बाल पकड़कर उसे लात मारता है.
भाजपा और CPI(M) के नेताओं ने इस वीडियो को लेकर दावा किया है कि पिटाई करने वाला शख्स तृणमूल कांग्रेस का नेता ताजेमुल हैं, जो स्थानीय विवादों पर ‘तत्काल न्याय’ देने के लिए जाना जाता है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बीजेपी ने ममता सरकार के राज में बंगाल को ‘तालिबान’ कहकर संबोधित किया है.
यह भी पढ़ें: ‘…लड़किया वहां जाने से डरती है’ – ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर बोला हमला
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कंफ्यूज मत होना..ये तालिबान नहीं बंगाल है.’ उन्होंने ये भी लिखा कि एक और चीज में कंफ्यूज मत होना कि इंडी अलायन्स वालों की जुबान इस पर नहीं खुलेगी क्योंकि घटना बंगाल की है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, ‘यह भयावह दृश्य किसी तालिबानी शासन वाले देश अथवा शरीया कानून के हिसाब से चलने वाले राज्य का नहीं है, यह पश्चिम बंगाल का दृश्य है, जहां INDI गठबंधन की साथी दल टीएमसी की सरकार है. एक महिला के साथ इस तरह का दुर्दांत और तालिबानी व्यवहार मन को पीड़ित करने वाला है.’
बीजेपी आईटी सेल हेड और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, ‘वीडियो में जो व्यक्ति महिला को बेरहमी से पीट रहा है, वह ताजेमुल है. वह अपनी ‘इंसाफ’ सभा के माध्यम से तुरंत न्याय देने के लिए जाना जाता है और चोपड़ा के विधायक हमिदुर रहमान का करीबी सहयोगी है. मालवीय ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप बन गई हैं. बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामो-निशान नहीं है. क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या शेख शाहजहां की तरह उसे भी बचाएंगी.
इससे पहले 27 जून को भाजपा ने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाया था कि कूचबिहार जिले में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी रोसोनारा खातून को घर से खींचकर सड़क पर घसीटा गया और पीटा गया. फिलहाल इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने पिटाई करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. तृणमूल सरकार या सीएम ममता बनर्जी की ओर से इस वीडियो और विपक्षी नेताओं की तरफ से लगे आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया नहीं अभी तक नहीं आयी है.