राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार ने 9 जिलों को किया खत्म तो भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- एक तरफ तो हम मनमोहन सिंह को विदाई दे रहे हैं, दूसरी तरफ भजनलाल सरकार ने निर्णय लिया गलत है, हमने जिले कमेटी के रिकमेंड के आधार पर बनाए थे, किसान मजदूर आम जनता की सहूलियत के आधार पर जिले बनाए थे, जिला पर पूरा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा था, जिलों पर कलेक्टर एसपी लगाए गए, छोटे जिले बनने से लोगों को सहूलियत मिलती है, न्याय मिलता है देश में कई छोटे राज्य भी बने हैं, वहां भी जिले बनाए गए हैं, टीकाराम जूली ने बड़ा बयान देते हुए कहा- विधानसभा सत्र में इनकी रेल बना देंगे इन जिलों के नाम पर, सड़क से लेकर सदन तक भाजपा की सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे