महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का दंगल अब सिर चढ़ने वाला है. फिलहाल दोनों प्रमुख गठबंधन दल सत्ताधारी महायुति और महाविकास अघाड़ी अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने में लगे हुए हैं. दोनों ने कुल 288 में से करीब करीब 270 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. वार प्रतिवार का सिलसिला अभी तेज होने वाला है. उससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह भी बतायी.
यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस से नाराज हैं सचिन सावंत? महाराष्ट्र में टिकट मिलने पर भी चुनाव में ‘नो एंट्री’
फेक नैरेटिव है मुख्य वजह
बीजेपी नेता फडणवीस ने लोकसभा में बीजेपी के प्रदर्शन खराब होने के पीछे फेक नैरेटिव को वजह बताया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हम ओवर कॉन्फिडेंस में थे. हम फेक नैरेटिव को काउंटर नहीं कर सके. महाराष्ट्र में एक वोट जिहाद भी हुआ. इसमें धार्मिक स्थलों से हमारे खिलाफ वोट की अपील की गई. वोट जिहाद के माध्यम से जो हुआ, वह विधानसभा चुनाव में नहीं चलेगा. महाराष्ट्र के जिहादी मदरसों में पढ़ाई रोक दी गई है और जहां जिहादी शिक्षा होती है, उसको आगे मदद नहीं दी जाएगी.
सीएम बनना मेरी प्राथमिकता नहीं
फडणवीस ने कहा कि कोई किसी की हस्ती मिटा नहीं सकता, राजनीति में केवल जनता ही किसी के वजूद को मिटा सकती है. हम अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के तौर पर नहीं देखते. मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना मेरी प्राथमिकता नहीं है बल्कि इस विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार बनाना मेरी प्राथमिकता है. मौजूदा डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी.
कांग्रेस-शिवसेना के आरोप पर
चुनावी माहौल में कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर भी देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया. कांग्रेस नेता नाना पटोले के आरोप के जवाब में फडणवीस ने कहा कि हिंदू शब्द के साथ जिहाद जुड़ता ही नहीं. हिंदू सहिष्णु होता है. हिदुत्त्व के कारण ही सेक्युलरिज्म जिंदा है. वहीं उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के आरोपों पर फडणवीस ने कहा कि राउत के लेवल के व्यक्ति का मैं जवाब नहीं देता.
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान सिंगल फेस में 20 नवंबर को होना है. परिणाम के लिए तीन दिन का इंतजार करना होगा. 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी. सत्ताधारी महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीधी लड़ाई है. राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी सबसे अलग होकर चुनाव लड़ रही है.