sachin sawant congress
sachin sawant congress

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने एक दिन पहले पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत का नाम भी शामिल है. पार्टी ने सावंत को अंधेरी वेस्ट से अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि ऐसा लग रहा है कि सावंत चुनावी टिकट मिलने के बाद भी पार्टी से नाखुश हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने पार्टी को टिकट वापिस लौटाने की बात कही है. साथ ही साथ किसी अन्य को टिकट देने का अनुरोध किया है.

दरअसल, सचिन सावंत कहीं ओर से टिकट की मांग कर रहे थे. उनका जनाधार बांद्रा ईस्ट में है. ऐसे में अंधेरी वेस्ट से उन्हें जीत की संभावना कम ही नजर आ रही है. जैसा कि उन्होंने खुद स्वीकार किया है, ‘मैंने बांद्रा ईस्ट में काम किया था और वहीं से सीट मिलने की मेरी इच्छा थी. अंधेरी वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से मैंने टिकट नहीं मांगा था. मैंने विनम्रता पूर्वक पार्टी हाईकमान से विनती की है कि मैं अंधेरी वेस्ट से चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं.’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नवाब मलिक के तीखे तेवरों से डर गयी है एनसीपी! पवार के उड़े होश

अंतिम फैसला हाईकमान का होगा

दूसरी ओर, उन्होंने अंतिम निर्णय आलाकमान पर छोड़ा है. सावंत ने आगे कहा है, ‘मैंने ये निर्णय पार्टी हाईकमान के ऊपर ही छोड़ा है और अंधेरी वेस्ट से किसी अन्य कार्यकर्ता को ये टिकट मिल जाए, यही मेरी इच्छा है. यह नाराजगी नहीं है. मैं पार्टी का एक बहुत निष्ठावंत कार्यकर्ता हूं. जहां मैंने काम किया था, वहां से चुनाव लड़ूं, ऐसी मेरी धारणा है. मैं चाहता हूं कि एमवीए मजबूत रहे और हमारा प्राथमिक उद्देश्य महायुति को हराना है.’

क्यों बांद्रा से टिकट नहीं मिला सावंत को

दरअसल, महाराष्ट्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी और शरद पवार गुट की एनसीपी एसपी सहित अन्य पार्टियां शामिल हैं. गठबंधन के तहत बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट घटक दल शिवसेना के खाते में चला गया है. ऐसे में सचिन सावंत को वरिष्ठता के आधार पर अंधेरी वेस्ट से अवसर दिया गया है.

87 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी कांग्रेस

तीसरी सूची के साथ कांग्रेस अब तक 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. एमवीए के प्रत्येक प्रमुख घटक पार्टी करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. 15 से 18 सीटें समाजवादी एवं वामदलों सहित अन्य सहयोगी पार्टियों के लिए खाली छोड़ी जाएंगी. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Leave a Reply