navab malik
navab malik

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी टिकट की सूचियों का दौर चल रहा है. सभी प्रमुख पार्टियों ने करीब करीब आधी सीटों पर अपने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में गिले शिकवे के कहानियां और बगावत के किस्से भी देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में अणुशक्ति नगर से एनसीपी के मौजूदा विधायक नवाब मलिक ने भी अपने तीखे तेवरों से पार्टी प्रमुख अजित पवार के होश उड़ा दिए हैं. वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने एक दिन पहले ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात भी की थी. इसके तुरंत बाद उन्होंने मानखुर्द- शिवाजी नगर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि उन्होंने फिलहाल इस बात पर चुप्पी रखी है कि वे पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनावी मैदान में उतरेंगे या फिर निर्दलीय अपना भाग्य आजमाएंगे.

 दरअसल, नवाब मलिक भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े आलोचकों में से एक हैं. महायुति में बीजेपी लगातार बीजेपी नवाब मलिक का विरोध करती रही है. इसके अलावा, नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं. ऐसे में जनता के रुख और बीजेपी के कड़े विरोध को देखते हुए अजित गुट ने नवाब मलिक का टिकट काट उनकी बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है. अपना टिकट कटते ​देख नवाब मलिक ने अब बागी तेवर अपना लिया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में इस बार ‘बड़ा भाई’ की भूमिका में कांग्रेस, आखिर क्यों चुप हैं उद्धव ठाकरे?

 ऐसे में नवाब मलिक ने सबसे पहले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल से साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं पार्टी प्रमुख अजित पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात में चारों के बीच क्या बातचीत हुई, इस पर अभी भी पर्दा पड़ा है, लेकिन नवाब के तेवरों को देखकर लगता है कि उन्होंने बागी बनकर चुनावी दंगल में उतरने का मन बना लिया है. नवाब ने इशारों इशारों में कहा कि ‘सभी सियासी बातें बताईं नहीं जाती हैं. 29 अक्टूबर को तस्वीर साफ हो जाएगी.’

 जैसा कि नवाब मलिक ने ऐलान किया है कि वे मानखुर्द- शिवाजी नगर से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी यहां से वर्तमान विधायक हैं. इस बार भी समाजवादी पार्टी भारत गठबंधन में महाविकास अघाड़ी गुट के साथ चुनावी मैदान में है. नवाब मलिक के चुनाव लड़ने से अजित पवार गुट के वोटों में कटौती होना स्वभाविक है. ऐसे में प्रदेश के पूर्व मंत्री नवाब मलिक किस तरह से अपनी नैया पार लगाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

Leave a Reply