देखें, कैसा रहा ‘नई दिल्ली’ सीट का ​राजनीतिक इतिहास

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पिछले 11 सालों में नई दिल्ली विधानसभा सीट ने दिल्ली की जनता को दिए तीन मुख्यमंत्री, चौथा देने की तैयारी में. देश के प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक मानी जाती है ये सीट, अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जैसे दिग्गज़ भी लड़ चुके हैं यहां से लोकसभा चुनाव. नई दिल्ली विधानसभा सीट के स्वरूप की तो इस क्षेत्र में 1 लाख 44 हजार 509 कुल मतदाता हैं, जिनमें 79047 पुरुष और 65461 महिलाएं हैं. इनमें 80 साल से ऊपर के वोटर्स की संख्या 2301 तो 344 दिव्यांग मतदाता हैं वहीं 10 हजार मतदाता झुग्गी-झोपड़ी वाले हैं. इस इलाके में केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या अधिक है.

यह भी पढ़ें: खास रहा ‘नई दिल्ली’ का इतिहास, लगातार तीन मुख्यमंत्री दे चुकी, अब चौथा मुख्यमंत्री देने जा रही है

Google search engine