Politalks.News/Rajasthan. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) आज भरतपुर (Bharatpur) दौरे पर रहीं. धौलपुर (Dholpur) से भरतपुर और फिर जयपुर तक जहां-जहां से मैडम राजे का काफिला निकला, बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने वहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत मैडम राजे कहा कि मुझे भगवान ने बहुत कुछ दिया और बहुत राजनीतिक पद दिए लेकिन इनमें सबसे अमूल्य जनता का प्यार दिया है. इसलिए मंच के सामने खड़े 33 कोटि देवी देवताओं को मेरा प्रणाम. भरतपुर में मैडम राजे (Madam Raje) ने अपने खास सिपहसालार रहे स्व. दिगंबर सिंह (Digamber Singh) की पत्नी के निधन पर शोक जताया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. इसके बाद मैडम राजे पिछले दिनों में दिवंगत हुए अन्य पार्टी पदाधिकारियों के घर भी बैठने गई.
आपको बता दें, शनिवार सुबह धौलपुर से भरतपुर के किए रवाना हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ 300 कारों का काफिला चला. इस दौरान मैडम का जगह जगह स्वागत हुआ. भरतपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री दिवंगत डॉ. दिगंबर सिंह की धर्मपत्नी दिवंगत आशा सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिवंगत चंद्रशेखर और भाजपा के पदाधिकारी दिवंगत शिवराज तमरोली को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची थीं. मैडम राजे ने दिगंबर सिंह के परिवार को ढांढस बंधाया. आपको बता दें कि मैडम राजे जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने दिगंबर सिंह को बीस सूत्रीय कार्यक्रम का काम सौंप रखा था.
यह भी पढ़े: मेरा नहीं है किसी से कोई विवाद, 30 सालों में जो नहीं हुआ वो होगा 2023 में- सचिन पायलट का बड़ा दावा
इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ऊंचा नगला बॉर्डर और सारस चौराहे पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए मैडम राजे ने कहा कि भगवान ने मुझे तमाम पद और खुशियां दी लेकिन इनमें सबसे अमूल्य जनता का प्यार दिया. इस अवसर पर वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाने वाली महिलाओं के लिए मैडम राजे ने कहा कि चुनरी के साथ-साथ उन्हें उनका प्यार भी मिला है. पूर्व सीएम राजे ने यहां मौजूद जनता को 33 करोड़ देवी देवता बताते हुए प्रणाम किया. मैडम राजे ने गिर्राज महाराज के जयकारे के साथ कहा कि यह गिर्राज महाराज की कृपा ही है कि आप सभी लोगों के दर्शन हो गए.
आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूर्व मंत्री स्व दिगम्बर सिंह की पत्नी सहित अन्य दिवंगत पदाधिकारियों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद किला स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं. यहां पर मैडम राजे ने बांके बिहारी के दर्शन किए और देवस्थान विभाग द्वारा कराए जा रहे मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य को भी देखा. इसके बाद मैडम राजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गईं. इस दौरा भरतपुर से जयपुर आते समय पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का खेड़ली मोड़, मेहंदीपुर बालाजी मोड़, सिकंदरा मोड़, दौसा, बस्सी और कानोता में जोरदार स्वागत हुआ. आपको बता दें, मैडम राजे के भरतपुर दौरे की तैयारियों का जिम्मा पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ संभाले हुए थे.