पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election-2019) के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो गई है. शाम तीन बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. ताजा जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 13 विधानसभा क्षेत्रों में 46.83 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. बता दें, झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर कुल 37,83,055 मतदाता 189 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 15 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. सबसे अधिक 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पहले चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, हुसैनाबाद और भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
झारखंड में मतदान के दौरान (Jharkhand Election) छिटपुट हिंसा की खबर है. डाल्टनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के एन त्रिपाठी ने पिस्टल लहराई है. इसके बाद नाराज लोग उग्र हो गए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी.
यह भी पढ़ें: हमने नक्सलियों को जमीन में 20 फीट नीचे गाड़ दिया-अमित शाह
इससे पहले गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने एक पुल उड़ा दिया है. विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. हालांकि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. गुमला के डिप्टी कमिश्रनर शशि रंजन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमले की वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
झारखंड में शांति बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने टवीट कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
Phase 1 of the Jharkhand elections is in progress. I urge those whose constituencies go to the polls today to vote in large numbers & enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2019
झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव (Jharkhand Election) के लिए वोट 7 दिसम्बर को डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए वोट 12 दिसम्बर को डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण के चुनाव के लिए वोट 16 दिसम्बर को डाले जाएंगे. चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण के चुनाव के लिए वोट 20 दिसम्बर को डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा. (Jharkhand Election)
झारखंड को भ्रष्टाचार व नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहाँ विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है। प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर रखने में योगदान दें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 30, 2019