कारोबारी के घर हुई छापेमारी से गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश ने खोला मोदी-शाह के खिलाफ मोर्चा

इत्र कारोबारी के घर पर पढ़े आयकर विभाग के छापे के बाद गरमाई यूपी की सियासत, मोदी शाह के वार पर अखिलेश का पलटवार, कहा- 'जो छापा इत्र कारोबारी के घर पर पड़ा है, जो पैसा निकला है...देखना यह अंत में यह पैसा बीजेपी का ही निकलेगा'

अखिलेश ने खोला मोदी-शाह के खिलाफ मोर्चा
अखिलेश ने खोला मोदी-शाह के खिलाफ मोर्चा

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में इन दिनों जो विषय सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है इत्र कारोबारी के घर पर पड़ा आयकर विभाग का छापा. कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से अब तक करीब 194 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 23 किलोग्राम सोना और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है. चुनाव से ठीक पहले कारोबारी के आवास पर मिली नकदी आगामी चुनाव में बड़ा मुद्दा बन गई है. सूत्रों का कहना है कि पीयूष जैन का समाजवादी पार्टी से सीधा संबंध है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव आमने सामने हो गए हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी इसमें पीछे नहीं है.

मंगलवार को कानपूर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो का उद्धघाटन कर समाजवादी पार्टी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैं सोच रहा था बीते दिनों जो बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है. साथियों आप कानपुर वाले तो बिजनेस को, व्यापार-कारोबार को अच्छे से समझते हैं. 2017 से पहले प्रदेश की गलियों में भ्रष्टाचार का इत्र छिड़क रखा था, वो फिर बाहर आ गया है. प्रदेश की जनता ये सब देख रही है. पिछली सरकार ने उत्तरप्रदेश को जमकर लूटा, इसीलिए वो UP का विकास करने वालों के साथ हैं.

यह भी पढ़े: मोदी का तंज- सपा की उपलब्धि नोटों से भरे बक्से इकट्ठा करने तक सीमित, भ्रष्टाचार का इत्र उड़ा तो…

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘पहले सरकार चलाने वाले इस मानसिकता में थे कि लॉटरी लगी है, जितना लूट सको लूट लो. लेकिन अब ऐसा नहीं है. योगी सरकार ने यूपी में कानून व्यवस्था दुरस्त कर दी है जिसके बाद से सारे माफिया जेल जा रहे हैं. यूपी को अवैध हथियारों वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था, लेकिन अब यूपी देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहा है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अखिलेश यादव पर हमलावर है.

हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे में ढाई सौ करोड़ रुपये मिला है.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह जो 250 करोड़ रूपये व्यापारी के घर से निकले हैं यह यूपी के की जनता से लूटा हुआ ढाई सौ करोड़ है. अमित शाह ने एसपी को ABCD का मतलब बताया. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उसकी ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा है.’

यह भी पढ़े: चीन हमारी जमीन पर कब्जा करता और मनमोहन होते PM तो मेरी गारंटी है उसी दिन दे देते इस्तीफा- राहुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जो छापा इत्र कारोबारी के घर पर पड़ा है, जो पैसा निकला है…देखना यह अंत में यह पैसा बीजेपी का ही निकलेगा. पीएम मोदी कहीं न कहीं इत्र को बदनाम कर रहे हैं, उस कन्नौज को बदनाम कर रहे हैं, जिसने कितनों को रोजगार दिया है, कारोबार दिया है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी ये बताए कि नोटबंदी के बावजूद उसके पास से इतना पैसा कहां से मिला और किन बैंकों ने पैसा देने का काम किया.’

अमित शाह के ABCD वाले बयान पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी भाजपा के ख़िलाफ़ खड़े होकर कह रहे हैं ABCD… मतलब: A = अब, B = भाजपा, C = छोड़, D = दी’.

Leave a Reply