एनडीए में आपका स्वागत है… चंपई सोरेन के लिए मांझी की पोस्ट

champai soren
champai soren

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, एनडीए में चंपई का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, कहा- एनडीए परिवार में आपका स्वागत है चंपई दा, चंपई को बताया जोहार टाइगर, इससे पहले चंपई ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पार्टी पर लगाए थे एक तरफा आदेश पारित करने के आरोप, पार्टी में अपमान एवं तिरस्कार के बाद स्वयं के पास बताए थे तीन विकल्प, वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया था बागियों पर पैसे लेने का आरोप, चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हुई फिर से तेज, क्या झारखंड की अभी भी कोई नई पिक्चर अभी बाकी है..आज दोपहर तक हो जाएगी तस्वीर साफ.

यह भी पढ़ें: ‘पैसा चीज ही ऐसी है..’ चंपई सोरेन की बगावत-इस्तीफे के बीच हेमंत सोरेन का बड़ा हमला

Google search engine