झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा में अब बगावती तेज हो चले हैं. उलटफेर की आशंका नहीं है लेकिन झामुमो में टूट तय है. अब लग रहा है कि हेमंत सोरेन का चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाना भारी पड़ सकता है. चंपई ने सोशल मीडिया पर लंबा लेख लिखते हुए पार्टी का साथ छोड़ने का संकेत दे दिया है और अब तीन विधायकों के साथ दिल्ली कूच कर लिया है. पार्टी का साथ छोड़ कमल की ओट में छिपने की पूरी तैयारी है. इस बीच झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया है. यहां तक की अपने कथित तौर पर गुरू चंपई सोरेन और अन्य बागी विधायकों पर पैसे लेने का आरोप भी जड़ा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा, ‘पैसा ऐसा चीज है कि नेता लोगों को इधर से उधर जाने में देर नहीं लगती. खैर कोई बात नहीं… हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार 2019 से निरंतर जनता के बीच में खड़ी है.’
यह भी पढ़ें: प्रदेश के एक और मुख्यमंत्री चले जेल की राह! सोरेन-केजरीवाल के बाद अब इनका लगेगा नंबर
वहीं बीजेपी पर आरोप जड़ते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये लोग (विपक्षी) गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोगों को ला कर यहां के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक लोगों के ऊपर जहर बोने का काम करते हैं और एक दूसरे से लड़वाने का काम करते हैं. समाज छोड़िए, ये लोग घर भी फोड़ देते हैं और पार्टी तोड़ने का काम करते हैं. आए दिन विधायकों को खरीदते रहते हैं.’
पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे चंपई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अपनी पार्टी से शिकायत है. दिल्ली जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्ट रूप से अपना पक्ष रखा और कहा कि सीएम पद से हटाए जाने को लेकर वो आहत हैं. पार्टी ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया है. चंपई ने कहा कि लोकतंत्र में इससे अपमानजनक कुछ नहीं हो सकता कि एक सीएम के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे. उनके सीएम रहते ऐसा हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि 40 साल के बेदाग राजनीतिक सफर में वह पहली बार टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि चंपई किसी भी समय बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. अब देखना ये होगा कि पार्टी में अपमानित होने का दावा कर रहे चंपई सोरेन ‘कमल’ की ओट में दुबकने के बाद अपने आपको कितना सम्मानित महसूस करा पाते हैं.