Padma Awards 2023: Mulayam Singh Yadav. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को अति प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘पद्म विभूषण’ दिये जाने के ऐलान के बाद सपा के नेताओं ने उन्हें देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की मांग की है. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव नेताजी को पद्म विभूषण पुरस्कार मिलने से खुश नहीं हैं. ऐसे में डिंपल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मांग रखी है. वहीं समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र पर आरोप लगाया कि पद्म विभूषण देकर मुलायम सिंह यादव के योगदान का उपहास किया गया. मौर्य ने भी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. जबकि नेताजी की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने फैसले का स्वागत किया है.
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मैनपुरी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने सैफई में ध्वजारोहण किया. इस दौरान डिंपल ने नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार से नेताजी को भारत रत्न देने की मांग की. डिंपल ने कहा कि, “जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. ऐसे में मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले.”
जबकि नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव ने मरणोपरांत मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. अपर्णा ने कहा कि, “भारत सरकार द्वारा देश के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव, पूजनीय पिता जी को पद्म भूषण पुरुस्कार से विभूषित किए जाने पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती हूं.”
यह भी पढ़ें: जल्द 4 टुकड़े होंगे पाकिस्तान के, 3 का महाशक्ति बनने जा रहे भारत में होगा विलय- बाबा रामदेव का बयान
वहीं विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत सरकार ने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर नेताजी के व्यक्तित्व, कृत्य एवं राष्ट्र के प्रति किये गये उनके योगदान का उपहास किया है. यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: 3 महीने में दूसरी बार पधार रहे पीएम मोदी साधेंगे गुर्जर समाज को या आदिवासियों की तरह मिलेगी निराशा?
उधर, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘धरतीपुत्र स्वर्गीय श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को छोड़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं फबता. हम सभी के आदरणीय नेताजी को अविलंब भारत रत्न देने की घोषणा की जाये.” गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषित पद्म पुरस्कारों के तहत पद्म विभूषण अवार्ड के लिए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम घोषित किया है.