Politalks.News/RahulGandhi. देश भर में इन दिनों अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है तो वह है कांग्रेस बनाम ट्विटर. राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर की गई एक विवादित पोस्ट के बाद ट्विटर द्वारा राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया गया है. राहुल गांधी के साथ साथ राहुल के उस ट्वीट को जिस जिस नेता ने रीट्वीट किया था उन सभी कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट कुछ दिनों के लिए ठंडे बस्ते में चले गए. हालांकि कांग्रेस का दावा है कांग्रेस और राहुल गांधी सहित 5000 कार्यकर्ताओं के अकाउंट को बंद कर दिया गया है. वहीं अपना ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद अब राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं देश की जनता के बीच अपनी बात रखने के लिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक का प्रयोग किया है. शुक्रवार को इस पुरे मसले पर राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ट्विटर न्यूट्रल नहीं है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है.
दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली के एक श्मशान घाट में 9 वर्षीय बच्ची के साथ हुए कथित गैंगरेप और हत्या के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. इस मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ट्विटर को पत्र लिखकर कहा था कि दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करने को लेकर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को बंद कर दिया. अब एनसीपीसीआर ने शुक्रवार को फेसबुक को भी पत्र लिखकर राहुल की फेसबुक एवं इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी ब्लॉक करने की मांग की है.
यह भी पढ़े: ‘जात’ जनगणना पर तेजस्वी का नीतीश पर तंज, ‘PM के पास नहीं सबसे अनुभवी CM से मिलने का समय’
वहीं ट्विटर इंडिया द्वारा इस पुरे मामले पर राहुल गांधी, कांग्रेस सहित अन्य नेताओं के ट्वीटर ब्लॉक करने के बाद शुक्रवार को राहुल गांधी ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने इस वीडियो में कहा कि एक माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है. लेकिन एक नेता के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता. ट्विटर न्यूट्रल नहीं है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है. राहुल गांधी ने दावा किया कि यह हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर सीधा हमला है. यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है, यह सिर्फ यह नहीं है कि राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया गया बल्कि मेरे पास 1.9 करोड़ से दो करोड़ के बीच फॉलोवर हैं, और आप उन्हें अपने विचार रखने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस तरह की हरकत सिर्फ अनुचित ही नहीं, बल्कि उस विचार की अह्वेलना है जो की कहता है कि ट्विटर एक तटस्थ मंच है. राहुल ने आगे कहा कि यह निवेशकों के लिए बहुत खतरनाक है क्योंकि राजनीतिक के मुकाबले में किसी एक का पक्ष लेने पर ट्विटर के लिए प्रतिक्रिया भी होंगी. साथ ही राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम संसद के अंदर बोल नहीं सकते और देश की मीडिया नियंत्रित है, ऐसे में मैंने सोचा था कि यह उम्मीद एक रोशनी है जहां हम ट्विटर पर अपने विचार रख सकते थे, लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है. वहीं इस पुरे मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भारत में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने में ट्वीटर उसका साथ दे रहा है.
इधर कांग्रेस पार्टी के साथ टकराव के बीच अब ट्विटर ने अपने इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया है. वहीं इस पुरे मामले पर ट्विटर इंडिया का कहना है कि अगर कोई ट्वीट हमारे नियमों का उल्लंघन करता हुआ है और अगर अकाउंट होल्डर की ओर से इसे डिलीट नहीं किया जाता, तो माइक्रोब्लॉगिंग मंच संबंधित अकाउंट होल्डर को एक चेतावनी देता है. उसके बाद उस अकाउंट को तब तक बंद (लॉक) कर दिया जाता है जब तक संबंधित ट्वीट हटाया नहीं जाता या फिर अकाउंट होल्डर की ओर से अपील नहीं की जाती. ट्विटर इंडिया का कहना है कि एनसीपीसीआर ने इस संबंधित विषय के बारे में हमें अवगत कराया था और उसी के बाद ट्विटर के नियमों एवं नीतियों तथा भारतीय कानून के हिसाब से समीक्षा की गई.
सिर्फ ट्विटर पर सक्रिय थे राहुल, वहां से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया: सूर्या
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यही (ट्वीटर) वह एकमात्र जगह थी, जहां राहुल गांधी सक्रिय थे लेकिन उन्हें अब वहां से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी को अपना ट्विटर अकाउंट बहाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नये सोशल मीडिया नियमों का पालन करना चाहिए. सूर्या ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए बनाए गए नए नियमों का विरोध किया था और सरकार पर हमले किए थे. सूर्या ने कहा कि एक बलात्कार पीड़िता के परिवार के सदस्यों की तस्वीर ट्वीट करने के बाद राहुल गांधी अभिव्यक्ति की आजादी के तर्क की आड़ नहीं ले सकते. दिल्ली में नौ साल की पीड़िता की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी, उन्होंने जो किया वह असभ्य, अवैध और अमानवीय था. सूर्या ने कहा कि कोई कानून परिवार का पता और विस्तृत जानकारी सहित बलात्कार पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने की इजाजत नहीं देता है.