दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये है केजरीवाल की जीत का कॉम्बो पैक

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होने हैं और इकलौते केजरीवाल ही हैं जो चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह काॅन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल के फ्री कॉम्बो (combo pack of Kejriwal)
मसलन दिल्ली की आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, 18 वर्ष से अधिक विधार्थियों के लिए 10 लाख तक का एज्युकेशन लोन, हर वर्ग के गरीब बच्चों के लिए बडे कोचिंग इंस्टीटयूट फ्री, सीनियर सीटिजन को 5 हजार तक की पेंशन, हर घर को 200 यूनिट तक बिजली फ्री, पानी फ्री, सरकारी स्कूल और अस्पतालों में बेहतरीन सुविधाएं पूरी तरह फ्री, नौजवानों के लिए वाई-फाई फ्री, 10 से 15 हजार रूपए का खर्च वाला सीवर कनेक्शन भी फ्री जैसे प्लान का तोड़ कैसे निकाल पाएंगे बीजेपी के चाणक्य अमित शाह या फिर कांग्रेस की लकी कॉइन मानी जाने वाली सोनिया गांधी.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल के फ्री काॅम्बो पैक से गहरी चिंता में है भाजपा और कांग्रेस के धुरंधर

Leave a Reply